भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से ट्रंप का इनकार, टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही ये बात

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच शुरु हुआ टैरिफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया. इस बीच ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से इनकार कर दिया.

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच शुरु हुआ टैरिफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया. इस बीच ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से इनकार कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on Trade deal with india

भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से ट्रंप का इनकार Photograph: (X@realDonaldTrump)

India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकर इस विवाद को और बढ़ा दिया. इसके बाद अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से भी इनकार कर दिया.

Advertisment

ट्रंप ने कहा कि फिलहाल भारत के साथ इस पर बातचीत नहीं होगी. जब तक कि हम इसे सुलझा नहीं लेते. गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि, क्या वे भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा- नहीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि, "जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा."

अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

बता दें कि ट्रंप जब से दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में लौटे हैं, तब से दुनियाभर के देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं. इसमें भारी भरकम टैरिफ लगाना भी शामिल है. हाल के दिनों में ट्रंप ने अपने टैरिफ 'बम' को एक बार फिर से फोड़ दिया. ट्रंप ने 30 जुलाई  को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर अगर भारत बड़ी मात्रा में रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदता है, तो उसपर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा.

इसके बाद 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. इस तरह से अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की भी बात कही है.

पीएम मोदी ने दिया अमेरिका को सख्त संदेश

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका को सख्त संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा.' इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, "मुझे किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं."

ये भी पढ़ें: चीन के AI मॉडल 'डीपसीक' से घबराया अमेरिका, जानें ट्रंप ने इसे 'वेकअप कॉल' क्यों कहा

ये भी पढ़ें: India-US Trade Deal: भारत पर फटा Donald Trump का Tariff Bomb, पड़ेगा ये बड़ा असर

PM modi World News Donald Trump US President Latest World News In Hindi US Tariff US Tariff Policy US Tariff On India
      
Advertisment