donald trump on AI (social media)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के एआई मॉडल 'डीपसीक' को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसे एक 'वेकअप कॉल' करार दिया है. 'डीपसीक' ज्यादा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ट्रंप का कहना है कि यह सिलीकॉन वैली के लिए चुनौती साबित हो सकता है. आपको बता दें कि डीपसीक के चैटबॉट ने ओपनएआई के चैट जीपीटी को पीछे कर दिया है. ये एप्पल के यूएस ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप हो चुका है. चीनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्टार्ट-अप के उद्भव को लेकर सोमवार को अमेरिकी तकनीकी दिग्गजों ने चिंता जताई है. यह काफी कम लागात में तैयार एआई मॉडल है.
ये भी पढ़ें: Varanasi में मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब, ठेले पर यात्रा तो ट्रेनों में भी बेतहाशा भीड़
एनवीडिया के शेयर मूल्य में गिरावट
इसके कारण टेक शेयरों में गिरावट आई है. चिप निर्माता एनवीडिया को सोमवार को लगभग 17% की गिरावट का सामना करना पड़ा है. एनवीडिया के शेयर मूल्य में गिरावट से वॉल स्ट्रीट पर बाजार मूल्य में करीब 589 बिलियन डॉलर का अब तक एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. लॉन्च के एक सप्ताह बाद डीपसीक जल्द ही अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप बन चुका है. दावा है कि इसका बड़ा भाषा एआई मॉडल प्रतिद्वंद्वियों की लागत से काफी कम दाम पर तैयार किया गया है.
हमारे उद्योगों के लिए बड़ी चेतावनी: ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन कांग्रेस की बैठक में कहा कि चीनी कंपनी की ओर से डीपसीक एआई जारी करना हमारे उद्योगों के लिए बड़ी चेतावनी रूप में देखा जा रहा है. हमें इससे जीतने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल भी हो सकती है.
चीन ने हाल ही में अपना एआई मॉडल डीपसीक को जारी किया है. इसके जारी होने पर एआई उद्योग को सेमीकंडक्टर देने वाली अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एआई के बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था. इसे लेकर ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी करके स्टारगेट कंपनी तैयार की गई है.