US: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक्शन जारी, कनाडा, मैक्सिको पर 25 और चीन पर 10 फीसदी लगाया आयात टैरिफ

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अवैध आप्रवासियों पर लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने उन देशों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है, जहां से अवैध आप्रवासी अमेरिका में प्रवेश करते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
US President Trump 2 Feb

ट्रंप ने चीन समेत तीन देशों पर लगाया टैरिफ Photograph: (Social Media)

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध आप्रवासियों पर एक्शन जारी है. इसके साथ ही ट्रंप ड्रग्स तस्करों के खिलाफ भी लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इस बीच उन्होंने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाली वस्तुओं पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने तीनों देशों पर टैरिफ लगाने के पीछे की वजह अवैध आव्रजन और फेंटेनल सहित ड्रग्स की तस्करी बताई है.

Advertisment

इन वस्तुओं की अमेरिका में सप्लाई पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा अवैध आव्रजन मैक्सिको और कनाडा से ही होता है. इन दोनों देशों की सीमाओं का इस्तेमाल कर आप्रवासी अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें: US News: राष्ट्रपति ट्रंप का एक और बड़ा एक्शन, अवैध प्रवासियों को इस खतरनाक जेल में निर्वासित करेगा अमेरिका

चुनावी वादों को पूरा करने में लगे हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये कार्रवाई कर अपने एक और चुनावी वादे को पूरा करने की कोशिश की है. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप लगातार अवैध आप्रवासियों और ड्रग्स के आयात को लेकर बाइडेन प्रशासन को निशाना बनाते रहे थे. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों को अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न खतरों से बचाने के लिए ये टैरिफ लागू किया गया है.

trump on Truth

क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ट्रुथ पर एक पोस्ट किया.  जिसमें उन्होंने लिखा, "आज, मैंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है. यह कार्रवाई प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के माध्यम से की गई है."

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में हुए विमान हादसे पर उठाए सवाल, सेना के हेलीकॉप्टर को लेकर कही ये बात

अवैध प्रवासियों को 'अवैध एलियंस' कहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को 'अवैध एलियंस' बताते हुए कहा कि 'अवैध एलियंस' और घातक दवाओं का खतरा हमारे नागरिकों को मार रहा है, जिसमें फेंटेनल भी शामिल है. हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है.' ट्रंप ने आगे लिखा कि, मैंने अपने अभियान में 'अवैध एलियंस' और ड्रग्स की बाढ़ को रोकने का वादा किया था. ट्रंप ने आगे लिखा कि, हमारी उम्मीदों से ज्यादा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया.

ये भी पढ़ें: Donald Trump की अपील को अरब देशों ने किया खारिज, कहा- इससे संघर्ष और फैलेगा

चुनावी अभियान के दौरान दी थी चीन को धमकी

बता दें कि ट्रंप पहले ही कह चुके थे कि वह 1 फरवरी को कनाडा और मैक्सिको के आयात पर सख्ती करने जा रहा हैं. यही नहीं चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह चीनी निर्मित उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएंगे. हालांकि, सत्ता में वापसी करने बाद उन्होंने तुरंत चीन के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. इसके बजाय ट्रंप ने अपने प्रशासन को इस मुद्दे का अध्ययन करने का आदेश दिया.

Donald Trump US News World News world news in hindi President Trump US President Trump
      
Advertisment