/newsnation/media/media_files/2025/01/30/WFiMNzwF64njUW9HScTZ.jpg)
ट्रंप ने विमान हादसे पर उठाए सवाल Photograph: (Social Media)
US Plane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ही सवाल उठाए हैं. क्योंकि ट्रंप को इस हादसे के पीछे किसी का हाथ होने का भी शक है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हादसे के बाद अपनी ही सेना के हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि आसमान साफ था, विमान की लाइटें भी चल रही थीं तो हेलीकॉप्टर काफी देर तक हवाई जहाज के पीछे क्यों जाता रहा. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में ये सवाल पूछे.
ट्रंप ने हादसे के बाद हेलीकॉप्टर को लेकर उठाए सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि हवाई जहाज एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था, इस दौरान हेलीकॉप्टर लंबे समय तक सीधे हवाई जहाज की ओर ही जाता रहा. रात साफ थी और विमान की लाइटें भी जल रही थीं. बावजूद इसके हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या फिर मुड़ा क्यों नहीं.
BREAKING: Post by President Trump regarding plane crash pic.twitter.com/iTDI1AyGUj
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 30, 2025
ट्रंप ने पूछा कि नियंत्रण टॉवर ने भई हेलीकॉप्टर को ये क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि वो उससे पूछे कि क्या उन्होंने विमान देखा है? डोनाल्ट ट्रंप ने कहा कि ये बुरे हालात हैं, जिसे रोका जाना चाहिए था. लेकिन ये अच्छा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अमेरिका में हेलीकॉप्टर से टकराया विमान, अब तक 18 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बुधवार रात हुआ हादसा
बता दें कि अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 9 बजे एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर क्रैश हो गया. उसके बाद विमान और हेलीकॉप्टर दोनों नदी में गिर गए. इस हादसे के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक सिर्फ 18 शवों के मिलने की बात सामने आई है. जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. क्योंकि विमान में 60 यात्रियों के अलावा चालक दल के भी सदस्य सवार थे.
सामने आया हादसे का वीडियो
इस घटना के बाद हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरा यूएस एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के लिए आगे जा रहा है, तभी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर प्लेन से थोड़ा ही पीछे पहुंच जाता है. इस दौरान हेलीकॉप्टर न तो ऊपर होता और ना ही नीचे, और सीधा विमान में जाकर घुस जाता है. हेलीकॉप्टर और विमान के टकराने से जोरदार धमाका होता है और उसके बाद दोनों नदी में गिर जाते हैं.