US: फिलिस्तीन, सीरिया समेत इन देशों के नागरिकों को नहीं मिलेगी अमेरिका में एंट्री, ट्रंप ने 7 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ड्रंप ने दुनिया के सात और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. जिसके बाद ये संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. ट्रंप ने जिन 7 नए देशों पर बैन लगाया है उनमें फिलिस्तीन और सीरिया का नाम शामिल है.

US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ड्रंप ने दुनिया के सात और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. जिसके बाद ये संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. ट्रंप ने जिन 7 नए देशों पर बैन लगाया है उनमें फिलिस्तीन और सीरिया का नाम शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump ban on 7 more country

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलिस्तीन, सीरिया समेत सात और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के एलान किया है. इसके बाद इन देशों के नागरिकों को अमेरिका में एंट्री नहीं मिलेगी. ट्रंप के इस एलान के बाद उन देशों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जिनके नागरिकों को अब अमेरिका में प्रवेश न हीं मिल पाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार (16 दिसंबर 2025) को राष्ट्रीय सुरक्षा और वेटिंग प्रक्रिया में कमियों का हवाला देते हुए इन देशों पर बैन लगाने का एलान किया. माना जा रहा है कि ट्रंप का ये कदम उनके पहले कार्यकाल की नीतियों की बहाली का हिस्सा है जो हाल ही में हुई घटना के बाद लिया गया है.

Advertisment

नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले के बाद उठाया कदम

बता दें कि ट्रंप ने ये एलान तब किया है जब कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने आव्रजन पर चल रही अपनी कार्रवाई के तहत अब 30 से अधिक देशों पर यात्रा प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. इससे पहले इसी साल जून में ट्रंप ने एलान किया था कि 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही सात अन्य देशों के नागरिकों पर भी पाबंदियां लगाई जाएंगी.

ट्रंप प्रशासन ने बताई प्रतिबंध लगाने की वजह

ट्रंप प्रशासन ने यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाने की की घोषणा करते हुए कहा कि जिन देशों से यात्रा प्रतिबंधित की जा रही है, उनमें से कई देशों में व्यापक भ्रष्टाचार, फर्जी या अविश्वसनीय नागरिक दस्तावेज और आपराधिक रिकॉर्ड हैं, जिनके कारण उनके नागरिकों की अमेरिका यात्रा के लिए जांच करना मुश्किल हो जाता है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसे विदेशियों को भी रोकना चाहता है जो हमारी संस्कृति, सरकार, संस्थानों या संस्थापक सिद्धांतों को कमजोर या अस्थिर कर सकते हैं. ट्रंप ने ये कदम सीरिया में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की हत्या के कुछ दिनों बाद उठाया है. 

इन देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर लगी रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन अन्य देशों पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें अफ्रीका के कुछ सबसे गरीब देश - बुर्किना फासो, माली, नाइजर, सिएरा लियोन और दक्षिण सूडान के साथ-साथ दक्षिणपूर्व एशिया का लाओस भी शामिल हैं. वहीं अफ्रीकी देशों के नागरिकों पर भी आंशिक यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं.  जिनमें सबसे अधिक आबादी वाला देश नाइजीरिया और अश्वेत बहुल कैरेबियन देश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: US: 'ट्रंप को बल प्रयोग का अधिकार', ड्रग तस्करी से जुड़ी नावों पर हमलों को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने दी सफाई

US
Advertisment