'हमले के लिए तैयार रहें अमेरिका में ड्रग्स भेजने वाले देश', वेनेजुएला से तनाव के बीच राष्ट्रपति ट्रंप की सख्त चेतावनी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर हमले की चेतावनी दी है जो अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भारी तनाव बना हुआ है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर हमले की चेतावनी दी है जो अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भारी तनाव बना हुआ है

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald trump US President

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

Donald Trump: अमेरिका में ड्रग्स भेजने वाले देशों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप काफी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो देश अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं उनपर सैन्य हमला हो सकता है. ट्रंप की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है. राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि ड्रग तस्करी में शामिल किसी भी देश पर अमेरिका जमीनी हमला करने का भी विकल्प अपना सकता है.

Advertisment

वेनेजुएला ने खारिज किया ट्रंप का दावा

इस बीच वेनेजुएला ने ट्रंप के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वेनेजुएला ने डिपोर्ट किए गए माइग्रेंट्स को लेकर जाने वाले विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. वेनेजुएला ने कहा कि अमेरिका से बाहर निकाले गए प्रवासियों को लेकर आने वाली फ्लाइट्स पहले की तरह आती रहेंगी.

वेनेजुएला की मादुरो सरकार का कहना है कि ट्रंप प्रशासन के अनुरोध के बाद सप्ताह में दो बार चलने वाली चार्टर्ड फ्लाइट्स को बंद नहीं किया गया है. उनका ये बयान उस घोषणा के उलट है जिसमें उन्होंने शनिवार को दावा किया था कि अमेरिका ने एकतरफा डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को रोक दिया है.

13 हजार से ज्यादा प्रवासी वेनेजुएला लौटे

वेनेजुएला सरकार के मुताबिक, इस साल अब तक 13 हजार से ज्यादा वेनेजुएलन प्रवासियों को अमेरिकी चार्टर्ड विमानों से वापस भेजा जा चुका है. शुक्रवार को भी एक चार्टर्ड विमान कई प्रवासियों को लेकर राजधानी काराकास के एयरपोर्ट पर उतरा पर उतरा.

ये भी पढ़ें: व्हाइट हाउस के पास फायरिंग के बाद अमेरिका सख्त, ट्रंप प्रशासन ने अफगान पासपोर्ट पर वीजा जारी करना किया बंद

ड्रग तस्करी करने वाले जहाजों पर अमेरिकी हमला जारी

बता दें कि अमेरिका ने पिछले कुछ हफ्तों में पूर्वी प्रशांत और वेनेजुएला के कैरेबियाई तट पर कई जहाजों पर हमला किया है. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि इनमें से कई जहाज वेनेजुएला से जुड़े ड्रग कार्टेल द्वारा संचालित किए जाते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम जानते हैं ड्रग्स कहां से भेजी जा रही हैं, इसे कौन भेज रहा है और वे कहां रहते हैं. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर जमीन पर भी हमले किए जाएंगे. ट्रंप ने कोलंबिया का नाम लेते हुए कहा कि कोकीन बनाने और बेचने वाले देशों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के 'जीरो आभार' वाले तंज के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के बदले सुर, जेलेंस्की ने की अमेरिकी सहयोग की सराहना

Donald Trump
Advertisment