/newsnation/media/media_files/2025/11/29/trump-2025-11-29-07-39-47.jpg)
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बुधवार (26 फरवरी) को हुई फायरिंग ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया., इस घटना में दो नेशनल गार्ड पर हमला हुआ, जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इस हमले का आरोपी अफगान नागरिक बताया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अफगान पासपोर्ट पर जारी होने वाले सभी वीजा अस्थायी रूप से रोक दिए हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री मारको रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा- ‘अमेरिका की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.’
The Department of State has IMMEDIATELY paused visa issuance for individuals traveling on Afghan passports.
— Department of State (@StateDept) November 28, 2025
The Department is taking all necessary steps to protect U.S. national security and public safety.
असाइलम और प्रवासी जांच पर सख्ती
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने घोषणा की है कि अब देश में शरण (Asylum) के सभी फैसले रोक दिए गए हैं. USCIS निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि हर प्रवासी की पृष्ठभूमि की पूरी तरह जांच होने तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा. उनका कहना है, ‘अमेरिकी जनता की सुरक्षा पहले आती है.’
फायरिंग में क्या हुआ था?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल नाम के अफगान नागरिक के रूप में हुई. उसने 26 नवंबर को व्हाइट हाउस से कुछ ब्लॉक दूर दो गार्ड्स पर गोली चलाई. जिसमें सारा बेकस्ट्रॉम (20) की मौके पर मौत हो गई, जबकि एंड्र्यू वोल्फ (24) की हालत गंभीर है.
ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख
फायरिंग के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि-
थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा
गैर-नागरिकों को दी जाने वाली सरकारी सहायता रोक दी जाएगी
19 उच्च-जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों की जांच और कठोर होगी
हर ग्रीन कार्ड आवेदन की दोबारा जांच होगी
USCIS निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि उन्होंने सभी ‘चिंताजनक देशों’ के आवेदकों की सख्त सुरक्षा जांच का आदेश दिया है. इस फैसले से लाखों प्रवासियों पर असर पड़ सकता है और अमेरिका में वीजा और असाइलम को लेकर स्थिति और कड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-अगले जी-20 समिट में दक्षिण अफ्रीका को निमंत्रण नहीं देंगे ट्रंप, सब्सिडी बंद करने का भी ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us