‘वो खूबसूरत चेहरा, मशीन गन जैसे होंठ’- प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट को लेकर बोले ट्रंप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी रैली में अपनी 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की खूबसूरती और बोलने के अंदाज की खुलकर तारीफ की. उनका बयान वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी रैली में अपनी 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की खूबसूरती और बोलने के अंदाज की खुलकर तारीफ की. उनका बयान वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Trump-comments-on-Caroline-Levitt

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेबाक और चुटीले बयानों के लिए जाने जाते हैं. पेंसिल्वेनिया की एक चुनावी रैली में भी उनका यही अंदाज देखने को मिला, जब वे आर्थिक योजनाओं की बात करते-करते अपनी 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की तारीफ करने लगे. ट्रंप के इन कमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment

कैरोलिन को लेकर क्या बोले ट्रंप?

रैली में ट्रंप ने उत्साहित भीड़ से पूछा, “क्या हमारी सुपरस्टार कैरोलिन शानदार नहीं हैं?” इसके बाद उन्होंने कैरोलिन की खूबसूरती, बोलने के अंदाज और टीवी पर छा जाने की क्षमता की खूब प्रशंसा की. बता दें कि 79 साल के ट्रंप और कैरोलिन के बीच 51 साल का उम्र का फासला है, फिर भी ट्रंप मजाकिया लहजे में बोले, “जब कैरोलिन टीवी पर आती हैं, तो ऐसा लगता है जैसे छोटी मशीन गन चल रही हो- रट-रट-रट! वे बिना रुके बोलती ही चली जाती हैं.”

ट्रंप ने आगे कहा कि कैरोलिन जैसी प्रेस सेक्रेटरी उन्हें कभी नहीं मिली. उन्होंने दावा किया कि कैरोलिन आत्मविश्वास से भरी हैं क्योंकि ट्रंप प्रशासन की नीतियां स्पष्ट और मजबूत हैं- फिर चाहे वह महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध की बात हो, या बॉर्डर पॉलिसी की.

कौन हैं कैरोलिन लेविट?

आपको बता दें कि न्यू हैम्पशायर की कैरोलिन लेविट ट्रंप के पहले कार्यकाल में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी रह चुकी हैं. 2022 में उन्होंने कांग्रेस चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गईं. जनवरी 2025 में वे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस की मुख्य प्रेस सेक्रेटरी बनीं. 28 साल की उम्र में वे अमेरिकी इतिहास की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी बन गईं.

कैरोलिन की निजी जिंदगी भी चर्चा में रहती है. उनकी शादी 60 वर्षीय रियल एस्टेट डवलपर निकोलस रिकियो से हुई है और उनका एक बेटा भी है. ट्रंप की लगातार मिल रही तारीफों से उनकी लोकप्रियता और बढ़ रही है.

ट्रंप के इन बयानों पर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया- कुछ लोग इसे ट्रंप की खास हास्य शैली कहते हैं, तो कुछ को ये टिप्पणी असहज लगी. लेकिन इतना तय है कि कैरोलिन लेविट आज ट्रंप प्रशासन की सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी-पुतिन सेल्फी पर अमेरिका में सियासी तूफान, संसद में उठा मुद्दा, ट्रंप की विदेश नीति पर तीखे सवाल

World News Donald Trump International News
Advertisment