Donald Trump: भारत को फिर लगेगा टैरिफ का झटका, ट्रंप ने भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक पर शुल्क बढ़ाने के दिए संकेत

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाले उर्वरक पर नए शुल्क (टैरिफ) लगा सकते हैं. ट्रंप का कहना है कि विदेशी आयात अमेरिकी किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाले उर्वरक पर नए शुल्क (टैरिफ) लगा सकते हैं. ट्रंप का कहना है कि विदेशी आयात अमेरिकी किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (SM)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के चावल निर्यात पर टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि भारत से अमेरिका में सस्ते दाम पर चावल आने से अमेरिकी किसानों को नुकसान हो रहा है. चावल की कीमतें गिर गई हैं और किसान मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं. ट्रंप का आरोप है कि भारत अमेरिका में चावल को ‘डंप’ कर रहा है यानी बहुत कम दाम पर बेच रहा है, जिससे अमेरिकी कृषि बाजार प्रभावित हो रहा है.

Advertisment

साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उर्वरक पर भी टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए हैं, ताकि अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके. बता दें कि उन्होंने यह बयान व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान दिया, जहां उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के नए राहत पैकेज की घोषणा की. ट्रंप का कहना है कि विदेशी आयात अमेरिकी किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है और वे इस स्थिति को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाएंगे.

ट्रंप ने वित्त मंत्री से मांगा जवाब

राष्ट्रपति ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति के चलते उन्होंने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि भारत को बिना शुल्क चावल निर्यात करने की अनुमति क्यों है. जब मंत्री ने बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते पर अभी बातचीत चल रही है, तो ट्रंप ने कहा कि भारत को चावल निर्यात नहीं करना चाहिए और टैरिफ लगाने पर विचार करना होगा.

इस बयान के पीछे बढ़ती महंगाई, किसानों की आर्थिक समस्याएं और कृषि क्षेत्र पर दबाव जैसे कारण बताए जा रहे हैं. टैरिफ नीतियों के चलते किसानों को लागत बढ़ने और बाजार में कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं.

अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी

भारत और कनाडा के साथ अमेरिका की व्यापार वार्ता अभी भी बिना किसी सफलता के जारी है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाया था. खबर है कि जल्द ही एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला है, लेकिन बड़ी प्रगति की उम्मीद कम है.

ट्रंप पहले भी कनाडा के साथ व्यापार समझौतों को लेकर चिंता जता चुके हैं और आवश्यकता पड़ने पर समझौते में बदलाव का संकेत दिया है. हाल के बयान बताते हैं कि अमेरिका अपने हितों को प्राथमिकता देने के लिए व्यापार नीतियों को कड़ा कर सकता है.

यह भी पढ़ें-'जेलेंस्की ने अभी तक नहीं पढ़ा शांति प्रस्ताव', रूस-यूक्रेन विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर बोले ट्रंप

World News Donald Trump International News
Advertisment