ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप का कड़ा प्रहार, 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले से चीन, भारत समेत कई देशों के व्यापार पर असर पड़ सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले से चीन, भारत समेत कई देशों के व्यापार पर असर पड़ सकता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Donald Trump

Donald Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को हथियार बनाते हुए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा, उस देश के अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने यह घोषणा सोमवार (12 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की और कहा कि यह फैसला ‘तुरंत लागू’ होगा और ‘आखिरी व पक्का’ है.

Advertisment

ईरान पर दबाव बढ़ाने की रणनीति

ट्रंप के मुताबिक, यह कदम ईरान पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है. उनका कहना है कि ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा बल का इस्तेमाल जारी रखा तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

चीन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

इस फैसले का सबसे बड़ा असर चीन पर पड़ सकता है. चीन ईरान और अमेरिका- दोनों का बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. नए टैरिफ के बाद चीन से अमेरिका आने वाले सामान पर कुल टैरिफ दर 45 फीसदी तक पहुंच सकती है, क्योंकि पहले से ही 20 फीसदी टैरिफ लागू है. चीनी कस्टम आंकड़ों के अनुसार, 2025 के पहले 11 महीनों में चीन ने ईरान को 6.2 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया और 2.85 अरब डॉलर का आयात किया. इसमें तेल की खरीद शामिल नहीं है, जिसे चीन सार्वजनिक रूप से नहीं बताता.

हालांकि, इस फैसले को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने यह साफ नहीं किया है कि 25 फीसदी टैरिफ को लागू कैसे किया जाएगा. यह भी स्पष्ट नहीं है कि “ईरान के साथ बिजनेस” की परिभाषा क्या होगी और क्या यह टैरिफ सिर्फ सामान पर लगेगा या सेवाओं पर भी लागू होगा.

भारत पर कितना असर पड़ेगा?

बता दें कि चीन के अलावा भारत, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात भी ईरान के बड़े व्यापारिक साझेदार हैं. ऐसे में भारत पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले ट्रंप भारत पर भी टैरिफ बढ़ा चुके हैं, खासकर रूसी तेल खरीद को लेकर. कुल मिलाकर, ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार और अमेरिका के कई अहम रिश्तों में तनाव बढ़ना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Explainer: अमेरिका–ईरान युद्ध की आशंका, जानें ऐसे हालात में किसके साथ होगा कौन सा देश?

Donald Trump International News
Advertisment