US Midterm Polls: मिडटर्म चुनाव से पहले ट्रंप को महाभियोग का डर, डेमोक्रेट्स ला सकता है प्रस्ताव, पहले भी दो बार झेल चुके हैं

US Midterm Polls: अमेरिका में मिडटर्म चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग का डर सताने लगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि हाउस में बहुमत गया तो डेमोक्रेट्स उन्हें हटाने की कोशिश करेंगे.

US Midterm Polls: अमेरिका में मिडटर्म चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग का डर सताने लगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि हाउस में बहुमत गया तो डेमोक्रेट्स उन्हें हटाने की कोशिश करेंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Donald Trump in Japan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US Midterm Elections: अमेरिका में इस साल होने वाले मिडटर्म चुनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. ट्रंप को आशंका है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी नवंबर में होने वाले मिडटर्म चुनाव में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बहुमत बनाए रखने में नाकाम रहती है, तो डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है. ऐसे में ट्रंप का मानना है कि सत्ता में बने रहने के लिए रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव जीतना बेहद जरूरी है.

Advertisment

रिपब्लिकन पार्टी को ट्रंप की चेतावनी

हाउस रिपब्लिकन कॉकस के एक रिट्रीट के दौरान ट्रंप ने पार्टी नेताओं को साफ शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर रिपब्लिकन पार्टी हाउस का नियंत्रण खो देती है, तो डेमोक्रेट्स उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने की कोशिश करेंगे. ट्रंप के मुताबिक, महाभियोग से बचने का एकमात्र रास्ता मिडटर्म चुनाव जीतना है.

ट्रंप ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बाल यौन शोषण के आरोपियों को संरक्षण देना, डॉलर की कीमत गिरना, इजरायल का पक्ष लेना और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी करना जनता के बीच लोकप्रिय मुद्दे नहीं हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कौन जानता था कि ये सब बातें विवाद का कारण बनेंगी.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने की महाभियोग की मांग

इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से महाभियोग की मांग भी तेज होती दिख रही है. कांग्रेस सदस्य अप्रैल डेलाने ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए चलाए गए अमेरिकी सैन्य अभियान को लेकर औपचारिक रूप से महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस की अनुमति के बिना एक संप्रभु देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की, जो सत्ता का दुरुपयोग है.

राजनीतिक हालात ट्रंप के लिए मुश्किल माने जा रहे हैं. एक सर्वे के मुताबिक करीब 79 प्रतिशत लोगों को उम्मीद है कि डेमोक्रेट्स एक बार फिर हाउस पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं.

ट्रंप दो बार झेल चुके हैं महाभियोग प्रस्ताव

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भी दो बार महाभियोग प्रस्ताव का सामना कर चुके हैं. पहली बार 2019 में और दूसरी बार 2021 में, लेकिन दोनों बार वे बहुमत साबित करने में सफल रहे. अब तीसरी बार टैरिफ नीति, ईरान पर हमला, नेशनल गार्ड्स की तैनाती और वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई जैसे मुद्दे महाभियोग की वजह बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Donald Trump on PM Modi: ‘मुझसे नाराज हैं पीएम मोदी…’, ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा? जानिए पूरा मामला

Donald Trump International News
Advertisment