/newsnation/media/media_files/2025/08/07/modi-trump-file-2025-08-07-12-22-18.jpg)
Donald Trump on PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों और भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच संबंध दोस्ताना और अच्छे हैं, लेकिन रूस से तेल खरीद के कारण लगाए गए भारी टैरिफ से प्रधानमंत्री मोदी खुश नहीं हैं.
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बातचीत की है. ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत हैं, लेकिन टैरिफ का विषय दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जिसमें से 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया गया है.
US President Donald Trump says, "... India ordered 68 Apaches, and Prime Minister Modi came to see me. May I see you please?... I have a very good relationship with PM Modi, but he is not happy with me as India is paying high tariffs. But now they have reduced it very… https://t.co/rw9RJPvfZD
— ANI (@ANI) January 7, 2026
ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बातें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. वे अच्छे और नेक इंसान हैं, लेकिन वे मुझसे खुश नहीं हैं क्योंकि भारत को तेल के कारण ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है. हालांकि अब भारत ने रूस से तेल की खरीद कुछ हद तक कम कर दी है.”
#WATCH | US President Donald Trump says, "... I have a very good relationship with PM Modi, but he is not happy with me as India is paying high tariffs. But now they have reduced it very substantially, buying oil from Russia."
— ANI (@ANI) January 6, 2026
Source: The White House/ YouTube pic.twitter.com/5Ps2klCnjy
भारत-अमेरिका के बीच बढ़ी तनातनी
अमेरिका का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदकर भारत अप्रत्यक्ष रूप से रूस की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. इसी कारण वॉशिंगटन भारत पर दबाव बना रहा है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत इस मुद्दे पर अमेरिकी चिंताओं को दूर नहीं करता है, तो भारतीय उत्पादों पर टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं. हालांकि भारत ने पहले ही ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी ने रूस से तेल खरीद बंद करने का भरोसा दिया है. भारत ने साफ किया है कि ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं की गई है.
टैरिफ से हुई 600 अरब डॉलर की कमाई
ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति का बचाव करते हुए कहा कि इससे अमेरिका को बड़ा आर्थिक फायदा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि आयात शुल्क से अमेरिका को 600 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई है, जिससे देश आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मजबूत हुआ है.
यह भी पढ़ें- 'ग्रीनलैंड का अधिग्रहण अमेरिका की राष्ट्रीय प्राथमिकता', यूरोप के विरोध के बीच बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us