/newsnation/media/media_files/2025/12/21/epsteion-file-2025-12-21-10-42-58.jpg)
अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से 16 एपस्टीन फाइल गायब Photograph: (Social Media)
Epstein Files: अमेरिका के यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से संबंधित 16 फाइलों को अमेरिकी सरकार ने न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दिया है. ये फाइलें शनिवार देर रात अचानक से वेबसाइट से गायब हो गईं. इनमें राष्ट्रपति ट्रंप की भी फोटो शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी फाइलें पोस्ट होने के करीब 24 घंटे के भीतर ही वेबसाइट से गायब हो गईं. बताया जा रहा है कि इनमें वह तस्वीर भी शामिल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, जेफ्री एप्सटीन और गिस्लेन मैक्सवेल एक साथ दिखाई दे रहे थे.
एक ही दिन में वेबसाइट से गायब हुईं फाइलें
बता दें कि दिवंगत फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन से संबंधित रिकॉर्ड रखने वाले अमेरिकी न्याय विभाग के सार्वजनिक वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें जारी होने के एक दिन से भी कम समय में गायब हो गईं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाली एक फाइल भी शामिल है. जिस पर डेमोक्रेटिक सांसदों ने सवाल उठाए और स्पष्टीकरण की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, ये फाइलें शुक्रवार को वेबसाइट पर उपलब्ध थीं लेकिन शनिवार को ये अचानक से गायब हो गईं.
जिसनें नग्न महिलाओं को दर्शाने वाली पेंटिंग की तस्वीरें और दराजों के अंदर और एक अलमारी के किनारे रखी तस्वीरें शामिल थीं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक तस्वीर में ट्रंप, एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की लंबे समय से सहयोगी रहीं घिसलेन मैक्सवेल के साथ दिखाई दे रहे थे. वहीं न्याय विभाग ने फाइलों को हटाने के संबंध में कोई सार्वजनिक सूचना या स्पष्टीकरण नहीं दिया और स्पष्टीकरण मांगने वाले प्रश्नों का तुरंत जवाब भी नहीं दिया.
लिखित दस्तावेजों में नहीं किया ट्रंप का जिक्र
बता दें कि न्याय विभाग की वेबसाइट से 16 एपस्टीन फाइलों के हटने की ये घटना जेफ्री एपस्टीन से संबंधित हजारों दस्तावेजों के जारी होने के बीच हुई है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन समेत दुनिया की कुछ सबसे प्रसिद्ध हस्तियों के नाम शामिल थे. हालांकि, एपस्टीन के साथ ट्रंप के पूर्व संबंधों के दस्तावेजी प्रमाण होने के बावजूद, इन लिखित दस्तावेजों में ट्रंप का कोई जिक्र नहीं था.
एपस्टीन फाइल को सार्वजनिक करने के पारित कराना पड़ा कानून
विभाग ने फाइलों की समीक्षा में लगने वाले समय और एपस्टीन के पीड़ितों की सुरक्षा की आवश्यकता का हवाला देते हुए शुक्रवार को सामग्री का केवल एक आंशिक भाग जारी किया. इनमें से ज्यादातर सामग्री को संपादित किया गया था, जिसमें 100 से अधिक पृष्ठों के कई दस्तावेज़ पूरी तरह से काले रंग से ढक दिए गए थे. बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने नवंबर में कांग्रेस द्वारा भारी बहुमत से पारित एक कानून का पालन करने की कोशिश की है, जिसमें एपस्टीन से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक करना अनिवार्य है, लेकिन इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का महीनों से विरोध हो रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us