US News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका पहुंच गया है. शनिवार को अमेरिका पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने न्यूयॉर्क स्थित 9/11 स्मारक पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि, "यह दुनिया भर के सभी लोगों द्वारा आतंकवाद के सामने महसूस की जाने वाली एकजुटता की याद दिलाता है. यह दुखद रूप से याद दिलाता है कि भारत में हम स्वयं भी इसी तरह के घावों से गुजरे हैं. हम एकजुटता की भावना से यहां आए हैं."
श्रद्धांजलि देने के बाद क्या बोले शशि थरूर
9/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम 5 देशों की यात्रा कर रहे हैं, अपनी यात्रा के अंत में हम वापस अमेरिका लौट आएंगे. हम दुनिया को यह समझाने में सक्षम होने की उम्मीद कर रहे हैं कि आतंकवाद के इस अभिशाप के खिलाफ हम सभी का एक साथ खड़ा होना कितना महत्वपूर्ण है. हम दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर यह दोहराया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे और हम चाहते हैं कि दुनिया यह समझे कि यह उदासीनता का समय नहीं है, बल्कि आपसी शक्ति और आपसी एकजुटता का समय है."
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि, "आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. हम इस नवीनतम अत्याचार (पहलगाम आतंकी हमला) को अंजाम देने वालों की तलाश बंद नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन, हमें यह सोचने की जरूरत है कि ये लोग कहां स्थित हैं, उनके पास सुरक्षित पनाहगाह कहां हैं, उन्हें इस भयावह घटना को अंजाम देने के लिए कहां प्रशिक्षण, हथियार, पैसा और मार्गदर्शन मिलता है."
आतंकवाद एक वैश्विक समस्या- शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही मार्मिक क्षण था, लेकिन इसका उद्देश्य एक बहुत ही मजबूत संदेश देना भी था कि हम यहां एक ऐसे शहर में हैं जो अपने ही देश में एक और आतंकवादी हमले के मद्देनजर उस क्रूर आतंकवादी हमले के निशान अभी भी झेल रहा है. हम एक साथ यह याद दिलाने के लिए आए हैं कि यह एक साझा समस्या है, लेकिन साथ ही हम पीड़ितों के साथ एकजुटता की भावना से भी आए हैं, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं. यह एक वैश्विक समस्या है. हमें इससे एकजुट होकर लड़ना होगा"
पांच देशों की यात्रा पर है थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका समेत पांच देशों की यात्रा पर है. इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के साथ सांसद गंटी हरीश मधुर, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी अमेरिका पहुंचे हैं. ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का भी दौरा करेगा.
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: राहुल-नायर के बाद समीर रिजवी का धमाल, दिल्ली ने पंजाब को हराकर IPL 2025 में अपना सफर किया खत्म
ये भी पढ़ें: Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, यूपी और मुंबई में भी जमकर बरसे बदरा