UN: ‘भारत में पिछले 10 वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए’, UNGA अध्यक्ष ने की तारीफ

UN: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने भारत की प्रशंसा की. उन्होंने कहा- भारत ने पिछले 10 वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन देखे हैं. बता दें, वे जल्द भारत आने वाले हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UNGA President Praised India says india Seen remarkable Changes in just 10 years

Philemon Yang

UN: भारत में पिछले दस साल में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं. ये कहना है संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग का. उन्होंने कहा- भारत की आगामी यात्रा के दौरान, उन्हें देखने को मिलेगा कि कैसे डिजिटल और तकनीकी नवाचार ने इस परिवर्तन को बढ़ावा दिया है. बता दें, यूएनजीए अध्यक्ष चार से आठ फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. महासभा के अध्यक्ष के रूप में ये उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी.

Advertisment

‘भारत संयुक्त राष्ट्र का अहम सदस्य’ 

यांग अपनी यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और विश्व की 20 प्रतिशत आबादी के निवास होने के कारण भारत संयुक्त राष्ट्र का महत्वपूर्ण सदस्य है.

विश्व की ये खबरें भी पढ़ें- ‘ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने परमाणु बम फेंक दिया हो’…लॉस एंजिल्स में लगी आग के मंजर को पुलिस अधिकारी ने किया बयां

भारतीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे यांग

भारत की यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि वे बहुपक्षवाद के भविष्य के लिए भारत की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण को और अधिक गहराई से जानने के लिए उत्साहित हैं. भारत की यात्रा के दौरान, यांग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य भारतीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

विश्व की ये खबरें भी पढ़ें- Israel New Map: इस्राइल ने जारी किया नया मैप, UAE-कतर सहित अन्य अरबी मुल्कों ने जताई नाराजगी

अपनी पिछली भारत यात्रा को किया याद

अफ्रीका के मध्य में स्थित कैमरून के पूर्व प्रधामंत्री ही वर्तमान में यूएनजीए के अध्यक्ष हैं. 2013 में कैमरून के प्रधानमंत्री के रूप में वे भारत आए थे. तब यांग ने कहा था कि भारत में बड़ा परिवर्तन हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे देख पाएंगे की कैसे डिजिटल और तकनीक की मदद से भारत में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है.

विश्व की ये खबरें भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

UN UNGA INDIA
      
Advertisment