‘ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने परमाणु बम फेंक दिया हो’…लॉस एंजिल्स में लगी आग के मंजर को पुलिस अधिकारी ने किया बयां

लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने आसपास के इलाकों को बर्बाद कर दिया है. सड़कें बधित हो गई हैं. तेज हवाओं से आग और भड़क गई है. पॉश इलाकों तक आग भड़क गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Los Angeles Fire Police Said it looks like nuclear Weapon

लॉस एंजिल्स के जंगल पिछले चार दिनों से धधक रहे हैं. धधकती आग ने कई घरों को अपनी आगोश में ले लिया है. सड़कें बधित हो गई हैं. जगंल में लगी आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि उन्होंने आग पर थोड़ा काबू पा लिया है लेकिन तेज हवाओं के कारण आग फिर से भड़क सकती है. हवा के कारण स्थिति और खराब हो सकती है. आग के कारण लॉस एंजिल्स के पॉश इलाकों के हजारों घर बर्बाद हो गए हैं. आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है. 

Advertisment

परमाणु बम जैसे हालात हो गए हैं

लॉस एंजिल्स के पुलिस अधिकारी रॉबर्ट लूना ने बताया कि आग के कारण 10 हजार घर और अन्य चीजें नष्ट हो गई हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी ने लॉस एंजिल्स के उस इलाके में परमाणु बम फेंक दिया हो. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है. अभी कोई अच्छी खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि छह प्रतिशत आग पर अब तक काबू पाया गया है. बता दें, एंजिल्स में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है, जिस वजह से आग बेकाबू हो गए हैं. हवा जब थोड़ी देर के लिए काबू में आई तो रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से पानी गिराया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Hush Money Case: क्या डोनाल्ड ट्रंप को होगी जेल? अडल्ट स्टार को पैसे देने के आरोप में सजा सुनाएगी कोर्ट

Los Angeles Fire

जंगल की आग पर काबू पाना मुश्किल

हालांकि, रात में हवाओं ने फिर सितम ढाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स और साउथ कैलिफोर्निया के कुछ इलाकों में आग फैलने और स्थिति के और गंभीर होने की आशंका जताई है. एंजिल्स के अग्निशमन विभाग की प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने बताया कि तेज हवाओं के कारण जंगल की आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि अभी तक हम खतरे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बता दें. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो दिन पहले ही लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग को बड़ी आपदा घोषित किया है. लॉस एंजिल्स पुलिस ने लूटपाट करने वाले करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो की हो रही जबरदस्त बेइज्जती, पहले डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर कहा और अब एलन मस्क ने बोला Girl

 

 

 

los angeles Los Angeles के जंगलों में लगी आग Los Angeles Fire
      
Advertisment