/newsnation/media/media_files/2025/01/10/32JCsQG34N1u4j9ci2Tk.png)
Hush Money Case: Donald Trump
Hush Money Case: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चुप रहने के लिए अडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में ट्रंप को न्यूयॉर्क हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. ट्रायल कोर्ट से सजा का ऐलान रुकवाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की गई ट्रंप की याचिका खारिज कर दी गई है.
Hush Money Case: डोनाल्ड ट्रंप को आज ट्रायल कोर्ट सुनाएगी सजा
ट्रंप ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शुक्रवार सुबह सर्वोच्च अदालत उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा. बता दें. न्यूयॉर्क के मैनहटन ट्रायल कोर्ट ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शुक्रवार को ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी.
Hush Money Case: सरकारी वकील बोले- हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने चुप रहने के लिए अडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर रुपये दिए हैं. मामले से जुड़े संबंधित दस्तावेज गुरुवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया था. सरकारी वकीलों ने मैनहटन कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट में कहा कि मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, मैनहटन कोर्ट के जस्टिस जुआन मर्चन ने साफ संकेत दिया है कि वे ट्रंप को कारावास की सजा सुनाने की जरुरत महसूस नहीं कर रहे है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-कंगाली से राहत पाने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा, 1.5 लाख सरकारी नौकरियों खत्म, विभागों में होगी छंटनी
Hush Money Case: आपराधि सजा पाने वाले अमेरिका में पहले राष्ट्रपति होंगे ट्रंप
आरोप है कि ट्रंप और डेनियल्स के बीच 2006 में संबंध बने थे. 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने डेनियल्स को चुुप रहने के लिए पैसे दिए थे. चुनाव ट्रंप ने जीत लिया और व्हाइट हाउस पहुंच गए. ट्रंप को अगर सजा होती है तो वे आपराधिक केस में सजा पा चुके अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति और पहले निर्वाचित राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप को अगर कारावास नहीं होता है तो उन्हें 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने में कोई कानूनी परेशानी नहीं आएगी.