'आत्मसमर्पण के बिना युद्ध का अंत चाहता है यूक्रेन', शांति समझौते पर बोले जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने नव वर्ष पर आम जनता को संबोधित करते जोर दिया कि वे यूक्रेन युद्ध का अंत चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने नव वर्ष पर आम जनता को संबोधित करते जोर दिया कि वे यूक्रेन युद्ध का अंत चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगे

author-image
Mohit Saxena
New Update
zelensky

zelensky Photograph: (social media)

रूस और यूक्रेन युद्ध को बीते चार बीते चुके हैं. अभी भी इस युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता चल रही है. इस दौरान, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने नव वर्ष पर आम जनता को संबोधित करते हुए जोर दिया कि वे यूक्रेन युद्ध का अंत चाहते हैं, लेकिन वह किसी भी ऐसे शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेंगा जो उसकी संप्रभुता को कमजोर हो. उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी ऐसे समझौते को अस्वीकार कर देंगे, जिसे वे कमजोर या अल्पकालिक मानते हैं. 

Advertisment

बुधवार को देर रात को कार्यालय से नववर्ष के मौके पर 21 मिनट के संबोधन में जेलेंस्की ने करीब चार वर्षों के युद्ध के बाद यूक्रेनवासियों में बढ़ती थकान को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि थकान को हार नहीं समझना चाहिए.

हम युद्ध का अंत चाहते हैं

उन्होंने संघर्ष की समय की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर नाजी कब्जे से की. जेलेंस्की ने कहा,“किसी भी कीमत पर पर नहीं. हम युद्ध का अंत चाहते हैं, यूक्रेन का अंत नहीं.” उन्होंने आगे कहा, “क्या हम थक गए हैं? बहुत. क्या इसका मतलब यह है कि हम आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हैं? जो कोई भी इस तरह से सोचता है तो वह घोर गलतफहमी  में है.” 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई चर्चाएं 

जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि कमजोर समझौते केवल शत्रुता को लंबा खींचेंगे और कहा कि कमजोर समझौतों पर हस्ताक्षर करने से केवल युद्ध को बढ़ावा मिलेगा.” उन्होंने कहा,“मैं एक मजबूत समझौते पर हस्ताक्षर करूंगा. अब हर बैठक, हर फोन कॉल, हर निर्णय इसी बारे में है. सभी के लिए एक मजबूत शांति सुनिश्चित करना, एक दिन, एक सप्ताह या दो महीने के लिए नहीं, वर्षों तक चलने वाली शांति.” उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अगुवाई में हाल के राजनयिक प्रयासों ने शांति वार्ता को करीब ला दिया है, जिसमें बीते सप्ताहांत फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई चर्चाएं भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Osman Hadi Murder: सामने आया उस्मान हादी की हत्या का सच, यूनुस सरकार की खुली पोल


 

russia ukriane war
Advertisment