Osman Hadi Murder: सामने आया उस्मान हादी की हत्या का सच, यूनुस सरकार की खुली पोल

Osman Hadi Murder: बांग्लादेश में पिछले महीने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के मामले में यूनुस सरकार की पोल खुल गई है. इसके साथ ही भारत पर लगाए जा रहे आरोप भी बेबुनियाद साबित हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

Osman Hadi Murder: बांग्लादेश में पिछले महीने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के मामले में यूनुस सरकार की पोल खुल गई है. इसके साथ ही भारत पर लगाए जा रहे आरोप भी बेबुनियाद साबित हुए हैं.

Osman Hadi Murder: बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के मामले में यूनुस सरकार का झूठ बेनकाब हुई है. हत्या की साजिश में जमात और आईएसआई का नाम सामने आ रहा है. जिस हत्याकांड को लेकर बांग्लादेश की सरकार भारत पर आरोप लगा रही थी वो सारे आरोप झूठे साबित हुए हैं. अब हादी हत्याकांड को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisment

सवाल है कि क्या बांग्लादेश में हादी की हत्या आईएसआई और जमात की साजिश है? बांग्लादेश में यूनुस सरकार भारत विरोधी साजिशें क्यों कर रही है? अब सारे सबूत बांग्लादेशी सरकार की साजिश की पोल खोल रहे हैं. अब यह साबित हो चुका है कि भारत सरकार पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. यह सबूत उसी की कहानी कह रहे हैं. फैसल करीम पर उस्मान हादी की हत्या का आरोप लगा है.

12 दिसंबर को मारी गई थी हादी को गोली

दरअसल, बांग्लादेशी पुलिस का आरोप था कि फैसल करीम भारत में है. लेकिन उसके वीजा से साफ हो गया कि फैसल यूएई में है. इस मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल फैसल करीम मसूद ने एक वीडियो जारी कर साफ किया कि वो दुबई में है. फैसल का आरोप है  कि हादी की हत्या में जमात शिविर शामिल है. वीडियो संदेश में फैसल ने खुद को निर्दोष बताया है. उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी. इलाज के लिए हादी को सिंगापुर ले जाया गया. जहां 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Osman Hadi Funeral: उस्मान हादी के जनाजे में अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस होंगे शामिल, बांग्लादेश में एक दिन का राजकीय शोक

Osman Hadi
Advertisment