/newsnation/media/media_files/2025/12/20/osman-2025-12-20-11-23-15.jpg)
osman Hadi
Osman Hadi Funeral: इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. हादी का नमाज-ए-जनाजा शनिवार को ढाका स्थित संसद भवन के साउथ प्लाजा में दोपहर दो बजे के आसपास अदा किया जाएगा. इस मामले में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस विंग ने आधिकारिक पुष्टि की है. हादी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया जाने वाला है. हादी के जनाजे में अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस भी शामिल होंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनाजे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आम लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार का बैग या भारी सामान को साथ लेकर न पहुंचे. इस बीच संसद भवन और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | Heavy security deployed as the supporters of Osman Hadi, a key leader in the protests against Sheikh Hasina, have started arriving at Manik Mia Avenue to attend Hadi's funeral procession that will be held later today.
— ANI (@ANI) December 20, 2025
After the death of Osman Hadi,… pic.twitter.com/jT5grYzR4m
कोने-कोने से समर्थक शामिल होंगे
ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डकसू) की मुक्ति संग्राम और लोकतांत्रिक आंदोलन सचिव फातिमा तस्नीम जुमा ने बताया कि परिवार की इच्छा को देखते हुए शरीफ उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस में सेंट्रल मस्जिद के करीब राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम के मकबरे के पास दफनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कि दोपहर की नमाज के बाद मणिक मिया एवेन्यू में जनाजा निकाला जाएगा. इस दौरान देश के कोने-कोने से उनके समर्थक शामिल होंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया
शरीफ उस्मान हादी को बीते दिनों गोली मार दी गई थी. उन्हें इलाज के लिए गुरुवार रात सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 13 दिसंबर को पुराना पल्टन के इलाके में चुनाव प्रचार के वक्त उन पर हमला किया गया था. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई. सबसे पहले उन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सिंगापुर एयरलिफ्ट किया गया था. मगर हादी को बचाया नहीं जा सका.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us