भारत की यात्रा पर आए UAE के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से डील की खारिज, योजना को रद्द किया

UAE के राष्ट्रपति शेख नाहयान की तीन घंटे की भारत यात्रा के तुरंत बाद, देश ने इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की अपनी योजना रद्द कर दिया है.

UAE के राष्ट्रपति शेख नाहयान की तीन घंटे की भारत यात्रा के तुरंत बाद, देश ने इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की अपनी योजना रद्द कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
shahbazz

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अचानक भारत यात्रा का असर सीधे पाकिस्तान पर पड़ा है. शेख नाहयान की तीन घंटे की यात्रा के तुरंत बाद, अब UAE ने इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की योजना को खारिज कर दिया. अगस्त 2025 के बाद से पाकिस्तान और UAE के बीच समझौते को बातचीत चल रही थी. 

Advertisment

UAE की ओर से योजना रद्द करने की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया की ओर से सामने आई है. रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि UAE ने इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि नहीं दिखाई है. वह इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को आउटसोर्स करने को लेकर एक स्थानीय भागीदार का नाम देने में विफल रहा और अब इस योजना को रोका गया है. 

आखिर क्या है वजह?

पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में पाक और UAE में इस डील के टूटने के पीछे किसी तरह की रणनीतिक वजह नहीं आई है. यह खबर उस समय सामने आती है जब संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच खाई काफी बढ़ गई है. कभी मिडिल ईस्ट में सबसे करीबी सहयोगी रहे हैं. दोनों देश अभी यमन में प्रतिद्वंद्वी समूहों को समर्थन को लेकर एक-दूसरे के सामने आ गए हैं.

पाकिस्तान- UAE में कैसे हैं संबंध?

आपको बता दें कि 4 दशक पहले, UAE पाकिस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक था. UAE में हजारों पाकिस्तानी विभिन्न क्षेत्रों में काम करते थे. यहां से खूब पैसा पाकिस्तान जाता था. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और निवेश परियोजनाओं पर काफी सहयोग किया. बीते कुछ सालों में सुरक्षा चिंताओं, लाइसेंसिंग विवादों और पाकिस्तान के पुराने बुनियादी ढांचे के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार आई है. 

ये भी पढ़ें: ब्रह्मोस, S-400, आकाश समेत इन घातक हथियारों का जलवा, पहली बार कर्तव्य पथ पर नए रूप में दिखी भारतीय सेना

pakistan UAE
Advertisment