दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए जेजू एयर विमान के एकमात्र जीवित यात्री उस दुखद दुर्घटना को याद नहीं कर पा रहे हैं. चालक दल के दो सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों होश थे और गंभीर हालत में नहीं हैं. इस दौरान, 32 वर्षीय ली से मोकपो कोरियाई अस्पताल में अपनी चोटों के बारे में बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए पूछा,“क्या हुआ? मैं यहां क्यों हूं?” ली ने का कहना है कि उन्हें याद नहीं है कि विमान के उतरने के बाद क्या हुआ था. उन्होंने बताया कि उन्हें याद है कि लैंडिंग से पहले उन्होंने अपनी सीट बेल्ट बांधी थी.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में बीपीएससी छात्रों पर फिर से लाठीचार्ज, तोड़े बैरिकेडिंग, अब CM से मिलने की है जिद
प्रतिक्रिया सदमे का परिणाम हो सकती है
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी प्रतिक्रिया सदमे का परिणाम हो सकती है. अधिकारी ने कहा,"ऐसा लगता है कि वह घबराई हुई स्थिति में था, ऐसे में विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित था." यात्रियों की सहायता के लिए विमान के पिछले हिस्से में तैनात किया गया था. बायां कंधा में चोट आई है और सिर में चोट लगी है. बाद में उनके परिवार के अनुरोध पर उन्हें राजधानी सियोल के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
सिर पर चोट लगी और पैर टूटा हुआ
जिंदा बचे फ्लाइट अटेंडेंट की उम्र 15 वर्ष है. इनका नाम क्वोन है. उसे मोकपो सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उससे पूछने पर कुछ पता नहीं चल सका है. डॉक्टरों के अनुसार, क्वोन के सिर पर चोट लगी है. उसका पैर टूटा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि अंदरूनी चोटों का परीक्षण किया जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की जान खतरे से बाहर है. यह दुर्घटना 1997 के बाद से देश में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटना है. इसमें 181 यात्रियों में से क्वोन और ली एकमात्र जीवित बचे कर्मचारी हैं.