Turkey Plane Crash: तुर्किए में बड़ा विमान हादसा, लीबिया के सैन्य प्रमुख समेत 5 लोगों की मौत, उड़ान भरने के कुछ देर बाद हुआ क्रैश

Turkey Plane Crash: तुर्किए में हुए एक विमान हादसे में लीबिया के आर्मी चीफ की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान तुर्किए से लीबिया लौट रहा था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये हादसे का शिकार हो गया.

Turkey Plane Crash: तुर्किए में हुए एक विमान हादसे में लीबिया के आर्मी चीफ की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान तुर्किए से लीबिया लौट रहा था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये हादसे का शिकार हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Turkey Plane Crash

तुर्किए में बड़ा विमान हादसा Photograph: (प्रतीकात्मक/File)

Turkey Plane Crash: तुर्किए में एक बड़े विमान हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान हादसे में तुर्किए से लौट रहे लीबिया के सैन्य प्रमुख समेत पांच लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने तुर्किए की राजधानी अंकारा से उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि लीबिया के सैन्य प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद एक निजी विमान से लीबिया लौट रहे थे, लेकिन मंगलवार रात ये विमान क्रैश हो गए. हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. लीबिया के अधिकारियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते ये क्रैश हो गया.

Advertisment

तुर्किए से लीबिया लौट रह था विमान

लीबिया के अधिकारियों का कहना है कि इस विमान ने तुर्किए की राजधानी अंकारा से लीबिया के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बात इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गए और विमान क्रैश हो गया. बता दें कि लीबिया का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत लिए इसी विमान से तुर्किए गया था. तुर्किए के अधिकारियों के मुताबिक, फाल्कन-50 बिजनेस जेट का मलबा राजधानी अंकारा से करीब 70 किमी दूर हायमाना जिले के केसिककावक गांव के पास मिला है. शुरुआत में तुर्किए सरकार ने सिर्फ मलबा मिलने की पुष्टि की थी.

उड़ान भरने के कुछ देर बाद टूटा विमान का संपर्क

तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया के मुताबिक, फाल्कन-50 बिजनेस जेट ने मंगलवार रात 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद विमान से एटीसी का संपर्क टूट गया. विमान के क्रैश होने से पहले हायमाना के पास आपात लैंडिंग का सिग्नल भी मिला था.

लीबिया के पीएम ने की सैन्य प्रमुख की मौत की पुष्टि

हादसे के बाद लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबीबा ने फेसबुक पर एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने सैन्य प्रमुख जनरल अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह लीबिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बता दें कि जनरल अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया के सबसे बड़े सैन्य कमांडर थे. वह लीबिया की बंटी हुई सेना को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हुए थे. जिसकी मध्यस्थता संयुक्त राष्ट्र  कर रहा है.

विमान हादसे में इन अधिकारियों की गई जान

जानकारी के मुताबिक, इस विमान हादसे में जिन अधिकारियों की मौत हुई है उनमें थल सेना प्रमुख जनरल अल-फितूरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी (सैन्य उत्पादन प्राधिकरण प्रमुख), चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद ओमर अहमद महजूब का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान में ACT एयरलाइन्स हुआ क्रैश, 32 लोगों की मौत

Turkey plane crash
Advertisment