हॉन्गकॉन्ग से इस्तांबुल जा रहे तुर्की के एक कार्गो विमान किर्गिस्तान के रिहायशी इलाके में टकराने के कारण 32 लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। बोइंग 747 विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक के बाहर मानस एयरपोर्ट के पास होम्स में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान तुर्की के ACT एयरलाइन्स का था।
मारे जाने वाले लोगों में से ज्यादातर लोग नजदीकी गांव डचा-सू के नागरिक हैं। विमान में सवार लोगों की संख्या की अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल राहत कर्मियों को एक पायलट और 15 गांववालों के शव बरामद हुए हैं।
आपदा प्रबंधन के प्रमुख मुखाम्मद स्वारोव ने कहा, 'घने कोहरे के कारण स्थानीय समयानुसार सुबह 7:31 बजे क्रैश हो गया। विमान ईंधन लेने के लिए एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही विमान रिहायशी इलाके में टकरा गया। इससे करीब 15 घर क्षतिग्रस्त गए।'
स्वास्थ्य मंत्री तलंतबेक बत्यरालियेव ने कहा कि हादसे में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को राजधानी स्थिति अस्पतालों में ले जाया गया है।