एक बार फिर ट्रंप ने भारत को दी धमकी, रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो लगेगा तगड़ा टैरिफ

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया कि अगर भारत रूस से तेल की खरीदारी करता रहा तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने दावा किया पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर आश्वासन दिया है कि भारत ऐसा नहीं करेगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया कि अगर भारत रूस से तेल की खरीदारी करता रहा तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने दावा किया पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर आश्वासन दिया है कि भारत ऐसा नहीं करेगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump on indian oil import

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को रूसी तेल की खरीद सीमित न करने पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने यह दावा किया कि पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली ऐसे आयात बंद कर देगा. मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) कहा, 'भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा.' मगर ऐसा करते रहे तो उन्हें भारी टैरिफ चुकाना पड़ सकता है. जब ट्रंप से ये पूछा गया कि उनके प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल ही में हुई बातचीत में किसी तरह की जानकारी नहीं है. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ़ देना जारी रखेंगे. "

Advertisment

मॉस्को की आर्थिक सहायता

बुधवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इस तरह का आश्वासन दिया है. भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. ट्रंप ने कहा,"भारत को करीब एक-तिहाई तेल रूस से प्राप्त होता है." उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रशासन इस खरीद को यूक्रेन में युद्ध के लिए मॉस्को की आर्थिक सहायता के रूप में देखता है.

आयात शुल्क का सामना करना पड़ रहा

इस मामले को लेकर हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उन्हें बीते दिनों ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. जायसवाल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सहयोग पर चर्चा होगी. उन्होंने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं कि नई दिल्ली रूसी तेल खरीद बंद करने को लेकर सहमत हो गया है. उन्होंने कहा, "यूएस के साथ ऊर्जा के रिश्तों को गहरा करने पर लगातार बात हो रही है." ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय पर सामने आई है, जब भारत को अमेरिका से भारी आयात शुल्क का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली पर शेयर बाजार आज खुला क्यों है? जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग की सही तारीख और समय

American President Donald Trump America President Donald Trump Donald Trump
Advertisment