ब्रिटेन यात्रा पर गए ट्रंप ने फिर से किया भारत-पाक विवाद सुलझाने का दावा, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात

Trump UK Visit: ट्रंप ने ब्रिटेन दौरे पर भी दावा किया कि चीन अमेरिका को भारी टैरिफ चुका रहा है और यही दबाव वह अन्य देशों पर भी डालना चाहते हैं.

Trump UK Visit: ट्रंप ने ब्रिटेन दौरे पर भी दावा किया कि चीन अमेरिका को भारी टैरिफ चुका रहा है और यही दबाव वह अन्य देशों पर भी डालना चाहते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Trump UK Visit

Donald Trump Photograph: (Social)

लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान फिर दावा किया है कि उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. गुरुवार को बकिंघमशायर स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘चेकर्स’ में ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रहता हूं निराश

Advertisment

ट्रंप ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी निराशा रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रही है. उन्होंने कहा, 'रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे निराश किया. हमने सात परमाणु समझौते किए, लेकिन उनमें से अधिकतर बेकार साबित हुए. हालांकि भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार को आधार बनाकर समझौता सफल रहा.'

भारत और पाक ने अपनाया था बातचीत का रास्ता

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान, दोनों को यह स्पष्ट संदेश दिया था कि अगर वे अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं तो आपसी सहयोग जरूरी है. ट्रंप के अनुसार, 'दोनों देश इस पर गंभीरता से आगे बढ़े और बातचीत का रास्ता अपनाया.'

भारत पर लगे शुल्क पर क्या बोले ट्रंप

भारत पर लगे शुल्क को लेकर भी ट्रंप ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री के बेहद करीब हूं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर मैंने उनसे बात की थी. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन इसके बावजूद मैंने भारत पर प्रतिबंध लगाए. व्यापार में अमेरिका के हितों से समझौता नहीं किया जा सकता.'

रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बात

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाएं तो पुतिन को पीछे हटना पड़ेगा. 'तेल की कीमतें गिरेंगी तो रूस के पास युद्ध रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. हमने अपने कार्यकाल में कीमतों को बहुत कम कर दिया था.'

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि चीन अमेरिका को भारी टैरिफ चुका रहा है और यही दबाव वह अन्य देशों पर भी डालना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का अमेरिका पर सीधा असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में इससे जुड़ी कुछ सकारात्मक खबर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: मैं भारत और PM मोदी के बहुत क़रीब हूं...ट्रैरिफ वॉर के बीच बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर

uk news Donald Trump Trump United Kingdom world news in hindi World News Hindi World News
Advertisment