मैं भारत और PM मोदी के बहुत क़रीब हूं...ट्रैरिफ वॉर के बीच बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत क़रीब हूं और मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत क़रीब हूं. मेरी उनसे बात हुई और उन्हें मैंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत क़रीब हूं और मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत क़रीब हूं. मेरी उनसे बात हुई और उन्हें मैंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi and Trump

PM Modi and Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से कच्चा तेल व  हथियार खरीदने के लिए 25 प्रतिशत पेनल्टी के बाद जहां दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अचानक भारत और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेहद करीबी बताया है. 

Advertisment

रूस से तेल खरीदने पर क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत क़रीब हूं और मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत क़रीब हूं. मेरी उनसे बात हुई और उन्हें मैंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं... चीन इस समय अमेरिका को बहुत ज़्यादा टैरिफ़ दे रहा है. लेकिन मैं और भी चीज़ें करने को तैयार हूँ, लेकिन तब नहीं जब वे लोग जिनके लिए मैं लड़ रहा हूँ, रूस से तेल खरीद रहे हों. अगर तेल की कीमतें कम होती हैं, तो रूस आसानी से समझौता कर लेगा और तेल की कीमतें बहुत कम हो गई हैं. हमने इसे बहुत कम कर दिया है. हम ड्रिलिंग कर रहे हैं और दुनिया में किसी और देश से ज़्यादा तेल का उत्पादन कर रहे हैं. हम बहुत कुछ कर रहे हैं.

पीएम मोदीसे अपनी बातचीत को याद किया

गुरुवार को यूके यात्रा खत्म करने से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप नेपीएम मोदीसे अपनी बातचीत को याद किया. ट्रंप ने कहा कि मेरा भारत से बहुत अच्छा रिश्ता है. मेरा भारत के प्रधानमंत्री से भी बहुत अच्छा रिश्ता है. कुछ दिन पहले मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है. कई महीनों में पहली बार ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके 75वें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को अपना दोस्त बताया और उन्हें बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने लिखा, “मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.”

india usa tariff war tariff war india tariff war US President Donald Trump
Advertisment