Epstein Files पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'निर्दोष लोगों' की खराब हो सकती है छवि

Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन फाइल पर चुप्पी तोड़ी है. ट्रंप ने कहा है कि एपस्टीन फाइलों की वजह से कुछ निर्दोष लोगों की छवि खराब हो रही है.

Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन फाइल पर चुप्पी तोड़ी है. ट्रंप ने कहा है कि एपस्टीन फाइलों की वजह से कुछ निर्दोष लोगों की छवि खराब हो रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on Epstein files

एपस्टीन फाइल पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी Photograph: (X@WhiteHouse)

Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार एपस्टीन फाइल मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी. साथ ही उन्होंने इसे लेकर शिकायत भी की. ट्रंप ने कहा एपस्टीन फाइलों से उन लोगों की छवि को नुकसान पहुंच सकता है जो लोग बाल यौन शोषणकर्ता से अनजाने में मिले थे. बता दें कि ट्रंप की ये टिप्पणी तब आई है जब शुक्रवार को अमेरिकी न्याय विभाग ने इन दस्तावेजों को जारी करना शुरू किया.

Advertisment

एपस्टीन फाइल्स को लेकर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन प्रमुख डेमोक्रेट नेताओं के प्रति सहानुभूति जताई, जिन पर एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं. न्याय विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में से एक में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी दिखाई दिए थे. जिसे लेकर ट्रंप ने कहा कि, "मुझे बिल क्लिंटन पसंद हैं. मेरे बिल क्लिंटन के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं; मैं उनके प्रति अच्छा रहा हूं, वे मेरे प्रति अच्छे रहे हैं. मुझे उनकी तस्वीरें सामने आते देखना दुखद लगता है, लेकिन यही डेमोक्रेट, ज्यादातर डेमोक्रेट और कुछ भ्रष्ट रिपब्लिकन चाहते हैं, इसलिए वे मेरी तस्वीरें भी जारी कर रहे हैं."

ट्रंप ने क्यों किया था एपस्टीन फाइल का विरोध?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन को लंबे समय से जानते थे. दोनों के कई साल तक संबंध रहे. इसी के चलते ट्रंप ने एपस्टीन फाइलों को जारी करने का लगातार विरोध किया. फ्लोरिडा स्थित पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि, "हर कोई इस व्यक्ति के साथ दोस्ताना था. लेकिन नहीं, मुझे बिल क्लिंटन की तस्वीरें दिखाई जाना पसंद नहीं है. मुझे अन्य लोगों की तस्वीरें दिखाई जाना भी पसंद नहीं है, मुझे लगता है यह बहुत गलत बात है."

बिल क्लिंटन समझदार व्यक्ति- ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है बिल क्लिंटन समझदार हैं, वह इसे संभाल सकते हैं, लेकिन शायद अन्य लोगों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो वर्षों पहले जेफरी एपस्टीन से अनजाने में मिले थे और वे उच्च सम्मानित बैंकर, वकील और अन्य लोग हैं." राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "बहुत से लोग इस बात से बहुत नाराज हैं कि उन लोगों की तस्वीरें जारी की जा रही हैं जिनका एपस्टीन से कोई लेना-देना नहीं था. लेकिन वे उसके साथ तस्वीर में हैं क्योंकि वह एक पार्टी में था और आप किसी की प्रतिष्ठा खराब करते हैं."

ट्रंप ने हार्वर्ड के प्रोफेसर और डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स का उदाहरण दिया, जिन्होंने पिछले महीने एपस्टीन के साथ ईमेल सामने आने के बाद राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी. ट्रंप ने एपस्टीन फाइलों को धोखा बताकर खारिज करने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने एपस्टीन फाइलों को अपनी पार्टी की उपलब्धियों से ध्यान भटकाने की कोशिश भी बताया. उन्होंने कहा कि, "एपस्टीन से जुड़ा यह पूरा मामला रिपब्लिकन पार्टी की जबरदस्त सफलता से ध्यान हटाने का एक तरीका है."

ये भी पढ़ें: Epstein Files: जेफरी एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ी ट्रंप की तस्वीर फिर हुई जारी, न्याय विभाग ने दी सफाई

Epstein Files
Advertisment