/newsnation/media/media_files/2025/12/22/epstein-files-case-2025-12-22-11-39-56.jpg)
Epstein Files: अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े हाल ही में जारी दस्तावेजों में शामिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर को दोबारा सार्वजनिक कर दिया है. न्याय विभाग ने स्पष्ट किया है कि समीक्षा के बाद यह पाया गया कि उस तस्वीर में किसी भी एपस्टीन पीड़ित को नहीं दिखाया गया है. इसी कारण तस्वीर को बिना किसी बदलाव के फिर से जारी किया गया.
दरअसल, यह तस्वीर पहले अस्थायी रूप से हटा दी गई थी. न्याय विभाग के अनुसार, न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कार्यालय ने पीड़ितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तस्वीर पर संभावित कार्रवाई के लिए संकेत दिया था. एहतियात के तौर पर, न्याय विभाग ने तस्वीर को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से अपनी वेबसाइट से हटा लिया था. बाद में विस्तृत जांच के बाद यह साफ हो गया कि तस्वीर में किसी पीड़ित की पहचान नहीं है.
हटाई गई थी 16 फाइलें
इससे पहले, अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने रिपोर्ट किया था कि एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों की 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दी गई हैं. इनमें एक फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी शामिल थी. अन्य हटाई गई फाइलों में स्पष्ट तस्वीरें, डाक पेटियों के स्लॉट, टाइल से बने गलियारे और नामों व अपार्टमेंट नंबरों वाली नोटबुक के पन्ने शामिल थे.
At least 16 Epstein files removed from the US Department of Justice website
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2025
Read @ANI story | https://t.co/M5SUP22RcA#EpsteinFiles#DepartmentofJustice#US#DonaldTrumppic.twitter.com/6o8PYIl78N
न्याय विभाग ने दी सफाई
न्याय विभाग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पारदर्शिता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विभाग ने यह भी साफ किया कि केवल वही जानकारी छिपाई जाती है, जिसकी आवश्यकता कानून के तहत होती है. इसमें पीड़ितों, नाबालिगों या संभावित पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील जानकारियों की सुरक्षा शामिल है.
Epstein files: US Department of Justice reposts President Trump's photo
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2025
Read @ANI story | https://t.co/9jvSwRBMJT#EpsteinFiles#US#DonaldTrumppic.twitter.com/9Ezt1WxRAu
विभाग ने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति या राजनीतिक रूप से संवेदनशील व्यक्ति को बचाने के लिए कोई जानकारी नहीं छिपाई गई है और भविष्य में भी ऐसा नहीं किया जाएगा. साथ ही, न्याय विभाग को पीड़ितों और उनके वकीलों की ओर से कुछ सामग्री हटाने के अनुरोध मिलते रहते हैं. ऐसे मामलों में संबंधित दस्तावेजों को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से हटाया जाता है और यदि कानून के अनुसार जरूरी हो, तो संशोधन के बाद उन्हें दोबारा जारी किया जाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us