पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया 450 यात्रियों को बंदी बनाने का दावा

पाकिस्तान में ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. इस दौरान 400 से अधिक लोगों को बंदी बनाया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
baloch

baloch Photograph: (social media)

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां पर एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया है. ट्रेन में मौजूद 450 से ज्यादा यात्रियों को बंदी बनाया गया है. इसके साथ चेताया गया है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य अभियान चलाया गया तो वे सभी यात्रियों को मार डालेंगे.अब तक छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं. मीडिया   रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे.

Advertisment

पता चला है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के सक्रिय कर्मी हैं. ये सभी अवकाश पर पंजाब जा रहे थे. बीएलए ने चेतावनी जारी की है कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई करने का प्रयास किया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. 

आम यात्रियों को किया रिहा 

बताया जा रहा है ​कि ऑपरेशन के दौरान, बीएलए के आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन में लीड कर रही है. इसमें  फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल है.

यह संगठन लंबे वक्त से बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की बात कर रहा है. वह चाहता है कि उसे विदेशी प्रभाव, विशेष रूप से चीन के निवेश और पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण से मुक्त कर दिया जाए. इस घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. BLA की ताकत और उसकी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.  

बीएलए की स्थापना का लक्ष्य  

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की स्थापना 2000 में हुई. यह संगठन बलूचिस्तान के स्वतंत्रता की मांग करता रहा है.  संगठन पाकिस्तान सरकार ओर सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहा है. बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और संसाधन-संपन्न प्रांतों में गिना जाता है. यहां के निवासियों का आरोप है कि सरकार उनके संसाधनों का दोहन करने में लगी है. इस वहज से BLA सहित अन्य बलूच संगठनों ने हथियार उठा लिए हैं.

ये भी पढ़ें: US News: पाकिस्तान के राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री, एयरपोर्ट से ही कर दिया वापस, ये है पूरा मामला

Baloch
      
      
Advertisment