US News: पाकिस्तान के राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री, एयरपोर्ट से ही कर दिया वापस, ये है पूरा मामला

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्ती है. इसीलिए इमिग्रेशन नियमों में भी कोई ठील नहीं दी जा रही है और संदिग्ध लोगों को एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट किया जा रहा है. ऐसा कुछ अमेरिका के एक राजदूत के साथ हुआ है.

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्ती है. इसीलिए इमिग्रेशन नियमों में भी कोई ठील नहीं दी जा रही है और संदिग्ध लोगों को एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट किया जा रहा है. ऐसा कुछ अमेरिका के एक राजदूत के साथ हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan ambassador to Turkmenistan KK Wagan

पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका ने नहीं दी एंट्री Photograph: (Social Media)

Pakistani Envoy US Entry: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन को लेकर काफी सख्ती बरत रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान के एक राजदूत तक को देश में प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया. दरअसल, तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली और उन्हें एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट कर दिया गया.

Advertisment

अमेरिका में नहीं मिली पाकिस्तान राजदूत को एंट्री

दरअसल, तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान एक निजी यात्रा पर अमेरिका जा रहे थे, लेकिन उन्हें देश में एंट्री नहीं दी गई. उनके पास वैध वीजा भी था बावजूद इसके उन्हें लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से वापस कर कर दिया गया. इस मामले में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि राजदूत के पास सभी जरूरी दस्तावेज थे, लेकिन फिर भी उन्हें अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया.

कई देशों में सेवाएं दे चुके हैं वगान

बता दें कि के.के वगान कई देशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह लंबे समय से तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा वह काठमांडू के पाकिस्तानी दूतावास में सेकेंड सेक्रेटरी, लॉस एजेंलिस में पाकिस्तान के कॉन्सुलेट जनरल में डिप्टी कॉन्सुल जनरल, मस्कट में राजदूत इसके साथ ही नाइजर में पाकिस्तानी दूतावास में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पाकिस्तानी अधिकारी ने की पुष्टि

इस मामले में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आश्चर्य और असंतोष व्यक्त किया. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह घटना दस्तावेजों की प्रोसेसिंग में हुई दिक्कत की वजह से हो सकती है.

पाकिस्तान ने दिए जांच के निर्देश

इस मामले की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और सचिव अमीना बलोच को भी दी गई. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजिल्स में अपने वाणिज्य दूतावास को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

अमेरिका ने तैयार की है प्रतिबंधित देशों की लिस्ट

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में सुरक्षा और जोखिमों की जांच के चलते सरकार की समीक्षा के आधार पर यात्रा प्रतिबंधं की एक सूची तैयार की है. ऐसा माना जा रहा है कि इस सूची में अन्य देश भी हो सकते हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि हाल ही में एक जानकारी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे आदेश पर साइन कर सकते हैं, जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों  के लोग अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

world news in hindi pakistan International news in Hindi US News Pakistan Embassy
      
Advertisment