Mexico Train Bus Accident: मैक्सिको में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आई बस, 10 की मौत 41 जख्मी

Mexico Train Bus Accident: मेक्सिको में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.  अटलाकोमुल्को शहर में एक डबल डेकर बस और तेज रफ्तार मालगाड़ी की टक्कर हो गई

Mexico Train Bus Accident: मेक्सिको में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.  अटलाकोमुल्को शहर में एक डबल डेकर बस और तेज रफ्तार मालगाड़ी की टक्कर हो गई

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mexico Accident

Mexico Train Bus Accident: मेक्सिको में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.  अटलाकोमुल्को शहर में एक डबल डेकर बस और तेज रफ्तार मालगाड़ी की टक्कर हो गई. इसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 41 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.  यह हादसा राजधानी मेक्सिको सिटी से करीब 130 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में हुआ. 

हादसे के पीछे की शुरुआती जानकारी

Advertisment

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बस 'हेराडुरा डी प्लाटा' लाइन से यात्रा कर रही थी और एक रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी.  तभी अचानक एक तेज गति से आती मालगाड़ी ने बस को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों के चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा.

बचाव कार्य और घायलों की स्थिति

घटना के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर हादसे की पुष्टि की और बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

जांच जारी, कंपनी ने साधी चुप्पी

हादसे के बाद ट्रेन नेटवर्क को संचालित करने वाली "कैनेडियन पैसेफिक कनसास सिटी ऑफ मेक्सिको" ने हादसे की पुष्टि की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन बस ऑपरेटर कंपनी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 

घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस चालक की गलती थी, रेलवे क्रॉसिंग में तकनीकी खराबी थी या ट्रैफिक प्रबंधन में चूक हुई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर भारी ट्रैफिक था. बस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और जब वह ट्रैक के बीच पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार मालगाड़ी आई और सीधा बस को रौंदते हुए निकल गई। यह दृश्य बेहद भयावह था.

यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सार्वजनिक परिवहन और रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के उपाय कितने कारगर हैं? जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा, लेकिन अब तक जो सामने आया है, वह बेहद दिल दहला देने वाला है. 

यह भी पढ़ें - US Bus Accident: न्यूयॉर्क में हादसे का शिकार हुई पर्यटकों से भरी बस, 5 लोगों की मौत, बस में सवार थे कई भारतीय

Mexico Accident Mexico world news in hindi Latest World News World News
Advertisment