/newsnation/media/media_files/2025/08/23/new-york-bush-crash-2025-08-23-08-11-32.jpg)
न्यूयॉर्क में पर्यटकों से भरी बस पलटी Photograph: (Social Media)
US Bus Accident: न्यूयॉर्क में पर्यटकों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब पर्यटकों से भरी बस नियाग्रा फॉल्स से वापस लौट रही थी. तभी न्यूयॉर्क हाइवे पर ये हादसे का शिकार हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में कुल 54 पर्यटक सवार थे. जिनमें कई भारतीय भी शामिल हैं. भारतीयों के अलावा कुछ चीनी और फिलीपींस के पर्यटक भी बस में सवार थे. यह दुर्घटना बफ़ेलो से 40 किलोमीटर (25 मील) पूर्व में उस समय हुई जब पर्यटक नियाग्रा फॉल्स देखने के बाद न्यूयॉर्क शहर लौट रहे थे.
ड्राइवर का ध्यान भटकने से हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर का ध्यान भटकने की वजह से हादसा हुआ. न्यूयॉर्क राज्य पुलिस कमांडर मेजर आंद्रे रे के हवाले रिपोर्ट में बताया गया कि, "ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर का ध्यान भटक गया, जिससे उसने बस से नियंत्रण खो दिया, उसके बस को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन बस खाई सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे के समय बस में कुल 54 लोग सवार थे.
हादसे में पांच लोगों की मौत, बाकी सुरक्षित
आंद्रे रे ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए पांच लोगों के अलावा, सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि बस उस दिन कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल्स गई थी और वापस लौट रही थी, तभी पेम्ब्रोक के पास एक राजमार्ग पर यह दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं पुलिस ने बस में किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी से इनकार किया है. अधिकारियों ने न्यूयॉर्क बस दुर्घटना के कारणों के रूप में यांत्रिक त्रुटि, चालक की दुर्बलता और नशे की स्थिति को भी खारिज कर दिया.
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए आठ हेलीकॉप्टर
हादसे के बाद पीड़ितों से बातचीत में मदद के लिए अनुवादकों को घटनास्थल पर भेजा गया. एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था, मर्सी फ़्लाइट की अध्यक्ष मार्गरेट फ़ेरेंटिनो ने मीडिया को बताया कि बचाव कार्य में आठ हेलीकॉप्टर को लगाया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "चालक जीवित और स्वस्थ है. हम उसके साथ काम कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि हमें अच्छी तरह से पता है कि क्या हुआ और बस का नियंत्रण क्यों खो गया. हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी विवरणों की पूरी तरह से जांच की जाए."
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि, 'उनकी टीम राज्य पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है. जो बचाव कार्य में लगे हैं और इसमें शामिल सभी लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Natural Farming Mission: पीएम मोदी करेंगे ‘प्राकृतिक खेती मिशन’ का शुभारंभ, 1 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा