/newsnation/media/media_files/2025/12/29/mexico-train-accident-2025-12-29-10-25-40.jpg)
mexico train accident (X)
Mexico Train Accident: मैक्सिको में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है. मैक्सिको दक्षिणी ओक्साका राज्य में रविवार को एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. इससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 100 अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 139 लोग खतरे से बाहर हैं. वहीं 98 घायल हुए हैं. इसमें से 13 लोगों की जान चली गई है.
Mexico: 13 killed, 98 injured as passenger train derails on Isthmus of Tehuantepec Railway
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/JOptvNVv5U#Mexico#TrainDerailment#Isthmuspic.twitter.com/jjS4U8p9aK
193 खतरे से बाहर बताए गए
मैक्सिकन नौसेना ने अनुसार, ट्रेन में नौ चालक दल के सदस्यों (क्रू मेंबर) और 241 यात्रियों सहित 250 लोग सवारी कर रहे थे. हादसे के बाद ट्रेन पर सवार लोगों में 193 खतरे से बाहर बताए गए हैं। वहीं 98 घायल हुए हैं, जिनमें 36 लोग ऐसे शामिल हैं जिन्हें चिकित्सा मदद मिल रही है.
2023 में इस लाइन का उद्घाटन किया
मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने बताया कि उन्होंने नौसेना के सचिव और अन्य सीनियर अफसरों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है. देश के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर ने बताया कि वह दुर्घटना की वजह को जानने के लिए जांच शुरू कर रहे हैं. ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर के बीच चलती है. ये यात्रियों के साथ माल दोनों को ले जाती है. दक्षिण-पूर्व मेक्सिको के नेता एंड्रेस मैनुअल लोपेज ने बताया कि 2023 में इस लाइन का उद्घाटन किया गया था. 20 दिसंबर को भी इस मार्ग पर एक हादसा हो चुका है. यहां एक ट्रेन पटरी पार करने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक मालवाहक ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us