आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक यात्री की मौत, 158 को सुरक्षित निकाला गया

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई, जबकि लोको पायलट की सतर्कता से 158 यात्रियों की जान बचा ली गई.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई, जबकि लोको पायलट की सतर्कता से 158 यात्रियों की जान बचा ली गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
andhra-pradesh-train-fire

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में सोमवार (29 दिसंबर) तड़के एक बड़ा रेल हादसा हुआ. टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) में अचानक आग लग गई, जिसमें 70 वर्षीय एक यात्री की जलकर मौत हो गई. यह ट्रेन टाटानगर (जमशेदपुर) से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी. घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब ट्रेन दुव्वाडा स्टेशन पार कर यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास पहुंची.

Advertisment

लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रेन के एक कोच से उठती आग की लपटें देखीं और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को यलमंचिली स्टेशन पर रोक दिया. आग बी1 कोच में लगी, जो तेजी से फैल गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार एम1 और बी2 कोच भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए. खतरे को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री नींद से जागे और जान बचाने के लिए कोचों से बाहर भागे. मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान एक कोच में सवार 82 यात्रियों और दूसरे कोच में सवार 76 यात्रियों, कुल 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

यात्रियों ने बताया कि आग लगते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई. हालांकि उनकी जान बच गई, लेकिन कई यात्रियों का सामान आग में जलकर राख हो गया. रेलवे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

मंत्री व अधिकारियों ने लिया हालात का जायजा

राज्य की गृह मंत्री वी. अनीता ने घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. अनाकापल्ली के एसपी तुहिन सिन्हा ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हालांकि एक बुजुर्ग यात्री की जान नहीं बच सकी.

हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

  • एलामनचिली: 7815909386

  • अनाकापल्ली: 7569305669

  • तुनी: 7815909479

  • समलकोट: 7382629990

  • राजमुंद्री: 0883-2420541/43

  • एलुरु: 7569305268

  • विजयवाड़ा: 0866-2575167

रेलवे ने यात्रियों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-Andhra Pradesh Bus Fire: करनूल में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

national news Andhra Pradesh News
Advertisment