पेरू में दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 37 की मौत

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना दक्षिणी पेरू के अरेकीपा क्षेत्र में हुई.

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना दक्षिणी पेरू के अरेकीपा क्षेत्र में हुई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Tragic road accident in Peru bus

पेरू सड़क हादसा Photograph: (x)

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना दक्षिण पेरू के अरेकीपा (Arequipa) इलाके में हुई, जब एक यात्री बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकराने के बाद करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा हाल के वर्षों में पेरू में हुए सबसे भयानक सड़क हादसों में से एक है. 

Advertisment

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है

अरेकीपा के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक वाल्थर ओपोर्तो ने बताया कि हादसे में अब तक 37 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 24 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. 

बस में सवार थे 60 सवारी

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा पनअमेरिकाना सुर (Panamericana Sur) हाईवे पर हुआ, जो पेरू को चिली से जोड़ता है. बस ‘ल्यामोसास (Llamosas)’ नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी की थी और चाला (Chala) शहर से अरेकीपा की ओर जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे.

पिकअप और बस आए आमने-सामने

फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों के मुताबिक, बस और एक पिकअप ट्रक की सामने से जोरदार टक्कर हुई. टक्कर के बाद बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क के किनारे से सीधे गहरी घाटी में गिर गई. हादसा सुबह-सुबह एक मुड़ावदार पहाड़ी रास्ते पर हुआ, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं.

बस के मलबे में फंसे हैं शव

बचावकर्मियों ने बताया कि कई शव बस के मलबे में फंसे मिले. हेलीकॉप्टर और क्रेनों की मदद से घायलों और मृतकों को ऊपर लाया गया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार और सड़क की खराब स्थिति हो सकती है.

यहां आए दिन होती हैं घटनाएं

पेरू में सड़क हादसे आम बात हैं. वहां कई क्षेत्रों में सड़कें संकरी और पहाड़ी हैं, साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन कमजोर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गति नियंत्रण, सड़क संकेतों की कमी और वाहन जांच की ढीली व्यवस्था ऐसे हादसों के लिए ज़िम्मेदार मानी जाती है.

सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- तुर्की का कार्गो विमान जॉर्जिया में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

World News Hindi Latest World News Latest World News In Hindi
Advertisment