तुर्की का कार्गो विमान जॉर्जिया में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अज़रबैजान से तुर्की जा रहा एक तुर्की कार्गो विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.

अज़रबैजान से तुर्की जा रहा एक तुर्की कार्गो विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Turkish cargo plane crash

तुर्की प्लेन क्रैश Photograph: (X/@TurkeyTribune)

अज़रबैजान से तुर्की जा रहा एक तुर्की कार्गो विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तुर्की रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही खोज और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है और जॉर्जियाई अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से राहत कार्य जारी है.

Advertisment

पर्वतीय इलाकों में टूट गया संपर्क

विमान के मलबे की तलाश के लिए जॉर्जियाई आपात सेवा बलों, स्थानीय पुलिस और तुर्की के विशेष दलों को मौके पर भेजा गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरकर तुर्की की ओर जा रहा था, लेकिन जॉर्जिया के पर्वतीय इलाके में संपर्क टूट गया और उसके बाद रडार से गायब हो गया.

आखिर कैसे हुआ हादसा? 

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने क्रू मेंबर सवार थे और हादसे का कारण क्या था. मौसम की खराबी और तकनीकी खराबी  दोनों ही संभावनाओं की जांच की जा रही है. 

तुर्की रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सभी संसाधन लापता चालक दल को खोजने में लगाए जा रहे हैं. वहीं, जॉर्जिया की सरकार ने भी इस हादसे को “गंभीर मानवीय आपदा” बताते हुए तुर्की को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. 

world news in hindi Turkey Latest World News In Hindi
Advertisment