ट्रक में सवार को होकर शादी समारोह में जा रहे थे, अचानक नदी ने निगल ली सैंकड़ों जिंदगियां

अफ्रीकी देश इथियोपिया के एक दूरदराज क्षेत्र में हुए हादसे के बाद कम से कम 66 लोगों ने जान गंवा दी. ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. 

अफ्रीकी देश इथियोपिया के एक दूरदराज क्षेत्र में हुए हादसे के बाद कम से कम 66 लोगों ने जान गंवा दी. ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
truck accident in ethopia

truck accident in ethopia (social media)

अफ्रीकी देश इथियोपिया में बड़ा हादसा सामने आया. यहां पर एक दूरदराज इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर ट्रक एक पुल से नीचे नदी में गिर गया. इस हादसे में कम से कम 66 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है. दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के  लिए पहुंचे थे. यह ट्रक काफी पुराना और जर्जर था. इससे पुल पार करते समय ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया. ग्रामीणो का कहना है कि इस तरह के हादसे इस क्षेत्र मे पहले भी हो चुके हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: ISRO ने रच दिया इतिहास, PSLV-C60 SpaDeX मिशन की सफल लॉन्चिंग, यहां पर देखें LIVE

राहत और बचाव कार्य में देरी

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को सहायता मिलने में काफी देरी हुई. इस कारण मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कई घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल और आसपास की सड़के काफी खराब हैं. 

शादी में जा रहे थें लोग

इस हादसे ने इथियोपिया की सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की खामियों को सामने ला दिया है. यह घटना न केवल प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गहरी त्रासदी हो चुकी है. शादी समारोह का जश्न मातम में तब्दील हो चुका है. इस हादसे ने इथियोपिया में सड़क सुरक्षा पर कई प्रश्न खड़े किए हैं. 

 

newsnation Accident Africa Newsnationlatestnews NewsNation Conclave Ethiopia newsnation.in
      
Advertisment