/newsnation/media/media_files/2025/01/29/2sPHzDiEkGdynVcvsO8v.jpg)
ceasefire Photograph: (social media)
इजराइल ने बुधवार को ऐलान किया कि हमास गुरुवार को पांच थाई नागरिकों के साथ दो महिलाओं और 80 वर्षीय पुरुष समेत तीन इजरायली बंधकों रिहा कर देगा. गुरुवार को यह आदान-प्रदान गाजा युद्ध विराम समझौते के हिस्से के रूप में हमास और इजराइल के बीच रिहाई के दूसरे दौर में होगा. जिन लोगों को गुरुवार को रिहा किया जाएगा, उनमें एक इजरायली महिला, 29 वर्षीय अर्बेल येहौद, 19 वर्षीय अगम बर्जर और 80 वर्षीय एक बुजुर्ग शख्स गादी मोजेद को शामिल किया गया है. अफसरों ने मुक्त होने वाले थाई नागरिक का नाम का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद
गाजा में लड़ाई को रोक दिया
अधिकारी के अनुसार, बंधकों के परिवारों ने उनके नाम जारी करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्धविराम का हिस्सा है. इसने गाजा में लड़ाई को रोक दिया है. इस समझौते ने दोनों पक्षों को अस्थायी राहत प्रदान की है. हालांकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में तनाव अभी भी बरकरार है.
47,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए
अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमलों के कारण भड़के 15 महीने लंबे युद्ध में जानमाल की भयावह क्षति हुई. इसमें 47,000 से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. इस युद्ध ने गाजा की अधिकांश आबादी को भी विस्थापित कर दिया है. इससे 2.3 मिलियन निवासियों में से 90 प्रतिशत बिना घरों के रह गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, मिस्र और जॉर्डन को युद्धग्रस्त गाजा से फिलिस्तीनियों को निकलना चाहिए. दोनों देश मध्य पूर्व में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी हैं.