Thai PM Paetongtarn Shinawatra Property: थाईलैंड की पूर्व पीएम पैंटोगटार्न की संपत्ति और शौक ने चौंकाया

Thai PM Paetongtarn Shinawatra Property: पैटोंग टांग शिनावात्रा ऐसे परिवार से आती हैं जिसका थाईलैंड की राजनीति में गहरा दबदबा रहा है. उनके पिता ठाकसिन शिनावात्रा भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

Thai PM Paetongtarn Shinawatra Property: पैटोंग टांग शिनावात्रा ऐसे परिवार से आती हैं जिसका थाईलैंड की राजनीति में गहरा दबदबा रहा है. उनके पिता ठाकसिन शिनावात्रा भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Thai PM Paetongtarn Shinawatra Property: थाईलैंड की राजनीति इन दिनों एक बड़े खुलासे के कारण सुर्खियों में है. देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री पैटोंग टांग शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) को कोर्ट के आदेश के बाद पद से बर्खास्त कर दिया गया है. लेकिन उनकी बर्खास्तगी से ज्यादा चर्चा उनके लग्जरी शौक और अकूत संपत्ति को लेकर हो रही है. महज 39 साल की उम्र में उन्होंने इतनी दौलत और ऐशो-आराम की जिंदगी हासिल की कि पूरा देश हैरान रह गया.

करोड़ों की घड़ियां और महंगे कलेक्शन

Advertisment

थाईलैंड के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पैटोंग टांग के पास 75 लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन है. इन घड़ियों की कुल कीमत लगभग 44 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यही नहीं, उनके पास करीब 217 डिजाइनर हैंडबैग्स भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 44 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा उनके बैंक खातों और नकद संपत्ति की कीमत लगभग 230 करोड़ रुपये है.

3000 करोड़ की संपत्ति और विदेशों में प्रॉपर्टी

रिपोर्ट बताती है कि पैटोंग टांग शिनावात्रा की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें से करीब 2600 करोड़ रुपये का निवेश उन्होंने बिजनेस, रियल एस्टेट और स्टॉक्स में किया है. इतना ही नहीं, उनके पास लंदन और जापान में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी मौजूद है. लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन उनके महंगे शौक का हिस्सा है.

राजनीति में गहरा पारिवारिक रसूख

पैटोंग टांग शिनावात्रा ऐसे परिवार से आती हैं जिसका थाईलैंड की राजनीति में गहरा दबदबा रहा है. उनके पिता ठाकसिन शिनावात्रा भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, लेकिन सैन्य तख्तापलट के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. वहीं, उनकी चाची यिंगलक शिनावात्रा 2011 से 2014 तक थाईलैंड की प्रधानमंत्री रहीं.

कोर्ट का फैसला और बढ़ती चर्चा

पैटोंग टांग हाल के वर्षों में बर्खास्त होने वाली दूसरी प्रधानमंत्री हैं. पिछले 17 सालों में यह पांचवीं बार है जब किसी प्रधानमंत्री को अदालत के आदेश से पद छोड़ना पड़ा है. हालांकि, इस बार चर्चा राजनीतिक कारणों से ज्यादा उनके लक्जरी लाइफस्टाइल और महंगी संपत्ति को लेकर हो रही है.

कम उम्र में प्रधानमंत्री बनकर पैटोंग टांग शिनावात्रा ने नई मिसाल कायम की थी, लेकिन उनकी संपत्ति और शौक ने उन्हें चर्चा का अलग ही विषय बना दिया है. बर्खास्तगी के बाद भी थाईलैंड की जनता और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उनकी चमकदार लेकिन विवादित जीवनशैली पर बहस जारी है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Japan Visit: जापान में पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन में किया सफर, जापानी प्रधानमंत्री भी थे साथ

PM Modi Thailand Visit paetongtarn shinawatra thailand paetongtarn shinawatra Thailand
Advertisment