/newsnation/media/media_files/2025/08/30/pm-modi-bullet-train-journey-with-japanese-pm-during-japan-visit-2025-08-30-10-55-33.jpg)
PM Modi Japan Visit
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में हैं. जापान दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी एडवांस बुलेट टेन ई-10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे. उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने सफर के दौरान, भारत के लोको पायलटों से भी मुलाकात की. इन्हें जापान की ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग दे रहा है. यही भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन को चलाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reached Sendai from Tokyo in a bullet train. Japanese PM Shigeru Ishiba is also with him.
— ANI (@ANI) August 30, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/zTWGlZntwF
Reached Sendai. Travelled with PM Ishiba to this city on the Shinkansen.@shigeruishibapic.twitter.com/qBc4bU1Pdt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
PM Modi Japan Visit:400 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है एडवांस मॉडल ट्रेन
बुलेट ट्रेन का एडवांस मॉडल ई-10 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस रेल की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. भारत और जापान इस मॉडल को एक साथ पटरी पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं. इस ट्रेन को मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाईस्पीड रेड कॉरिडोर पर चलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत को जापान सरकार को दो और बुलेट ट्रेन E3 और E5 गिफ्ट करेगी.
PM Modi Japan Visit:भारत-जापान के बीच 150 समझौते
पीएम मोदी ने एक दिन पहले शुक्रवार को भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों देशों के बीच 150 समझौते हुए. जापानी प्रधानमंत्री ने अगले 10 साल में छह लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है.
Productive outcomes during a productive visit.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
May India-Japan friendship scale newer heights in the times to come! https://t.co/hznUvNy9K6
PM Modi Japan Visit:चीन में जिनपिंग-पुतिन से मुलाकात करेंगे
बता दें, जापान के बाद पीएम मोदी सीधा चीन जाएंगे. वे यहां रविवार को एससीओ समिट में शामिल होंगे. समिट में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगे.