/newsnation/media/media_files/2026/01/14/thailand-train-accident-2026-01-14-11-14-46.jpg)
थाईलैंड में बड़ा ट्रेन हादसा Photograph: (Social Media)
Thailand Train Accident: थाईलैंड में बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि थाईलैंड के उत्तर पूर्वी प्रांत में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कम से कम 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबित, ये हादसा तब हुआ जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के ऊपर गिर गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया.
बैंकॉक से उत्तर पूर्वी प्रांत जा रही थी ट्रेन
थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर पूर्वी प्रांत जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे के ऊपर गिर गई. इस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ.
🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭
— kayvan sabouri (@KayvanSabouri) January 14, 2026
BREAKING: Crane collapse derails train in Thailand, killing 22, police say pic.twitter.com/iz0hfVslAR
हाई-स्पीड रेल परियोजना के काम में लगी थी क्रेन
नाखोन रत्चासिमा प्रांत के स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, "हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए." ये ट्रेन राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक क्रेन हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही थी, तभी अचानक से क्रेन नीचे गिर गई. जब ये क्रेन नीचे गिरी उसी वक्त वहां से एक ट्रेन गुजर रही थी. जो क्रेन की चपेट में आ गई.
At least 12 people were killed after a construction crane collapsed onto a Bangkok–Ubon Ratchathani passenger train, derailing the train and triggering a fire, according to the State Railway of Thailand (SRT).
— Thai Enquirer (@ThaiEnquirer) January 14, 2026
The accident occurred at about 9:05 a.m. when a crane being used in… pic.twitter.com/cpzzsd5rxx
पटरी से उतरने के बाद ट्रेन में लगी आग
क्रेन के ट्रेन के एक कोच के ऊपर गिरते ही ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. उसके बाद ट्रेन में आग लग गई. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें बचावकर्मी मलबे को काटकर घायलों को निकालते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बचाव कार्य अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us