थाईलैंड में बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Thailand Train Accident: थाईलैंड में आज (14 जनवरी) सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, एक निर्माण क्रेन के ट्रेन के ऊपर गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

Thailand Train Accident: थाईलैंड में आज (14 जनवरी) सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, एक निर्माण क्रेन के ट्रेन के ऊपर गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Thailand Train Accident

थाईलैंड में बड़ा ट्रेन हादसा Photograph: (Social Media)

Thailand Train Accident: थाईलैंड में बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि थाईलैंड के उत्तर पूर्वी प्रांत में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कम से कम 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबित, ये हादसा तब हुआ जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के ऊपर गिर गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया.

Advertisment

बैंकॉक से उत्तर पूर्वी प्रांत जा रही थी ट्रेन

थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर पूर्वी प्रांत जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे के ऊपर गिर गई. इस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ.

हाई-स्पीड रेल परियोजना के काम में लगी थी क्रेन

नाखोन रत्चासिमा प्रांत के स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, "हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए." ये ट्रेन राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक क्रेन हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही थी, तभी अचानक से क्रेन नीचे गिर गई. जब ये क्रेन नीचे गिरी उसी वक्त वहां से एक ट्रेन गुजर रही थी. जो क्रेन की चपेट में आ गई.

पटरी से उतरने के बाद ट्रेन में लगी आग

क्रेन के ट्रेन के एक कोच के ऊपर गिरते ही ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. उसके बाद ट्रेन में आग लग गई. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें बचावकर्मी मलबे को काटकर घायलों को निकालते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बचाव कार्य अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, कई घायल

world news in hindi Thailand Train Accident
Advertisment