Thailand-Cambodia War: युद्धविराम के ऐलान के बावजूद थाईलैंड ने कंबोडिया पर F-16 फाइटर जेट से किया हमला, सीमा पर बढ़ा तनाव

Thailand-Cambodia War: डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से शांति पर सहमति के बावजूद थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष फिर बढ़ गया है. कंबोडिया ने थाई वायुसेना पर एफ-16 से बमबारी जारी रखने का दावा किया है.

Thailand-Cambodia War: डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से शांति पर सहमति के बावजूद थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष फिर बढ़ गया है. कंबोडिया ने थाई वायुसेना पर एफ-16 से बमबारी जारी रखने का दावा किया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Thailand-Cambodia Border Clash

Thailand-Cambodia Border Clash Photograph: (सोशल मीडिया)

Thailand-Cambodia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से शांति बनाए रखने की अपील के कुछ ही समय बाद थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. कंबोडिया ने आरोप लगाया है कि युद्धविराम पर सहमति बनने के बावजूद थाईलैंड ने उसके इलाके में हवाई हमले जारी रखे.

Advertisment

कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि 13 दिसंबर 2025 की सुबह थाई वायुसेना ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए कंबोडिया के भीतर कई स्थानों पर सात बम गिराए. मंत्रालय का कहना है कि युद्धविराम की घोषणा के बाद भी थाई सैन्य विमानों ने बमबारी बंद नहीं की. हालांकि, कंबोडिया के इन आरोपों पर थाई अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ट्रंप ने कराया था युद्धविराम

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि थाईलैंड और कंबोडिया के प्रधानमंत्री लड़ाई रोकने के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने दोनों नेताओं से फोन पर बातचीत के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि दोनों देश सभी तरह की गोलीबारी रोकने और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की मदद से हुए पुराने शांति समझौते पर लौटने के लिए सहमत हो गए हैं.

ट्रंप ने हालिया झड़पों की शुरुआत को एक “दुर्घटना” बताया. उनके मुताबिक, नवंबर में विवादित सीमा क्षेत्र के पास कथित तौर पर बिछाई गई बारूदी सुरंग से एक थाई सैनिक घायल हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई. इसके बाद थाईलैंड ने कड़ा जवाब देते हुए हवाई हमला किया. कंबोडिया ने बारूदी सुरंग बिछाने के आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया था.

थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष

आपको बता दें कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच करीब 800 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर पुराना विवाद है, जिसकी जड़ें औपनिवेशिक काल के सीमांकन में हैं. दोनों देश 11वीं शताब्दी के प्रसिद्ध प्रेह विहार मंदिर के आसपास की जमीन पर भी अपना-अपना दावा करते हैं.

ताजा झड़पों में अब तक थाई सैनिकों और कंबोडियाई नागरिकों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात बिगड़ने के कारण सीमावर्ती इलाकों से पांच लाख से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. तनाव के बीच क्षेत्र में शांति बहाल करना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप का दावा, गंभीर सीमा संघर्षों के बाद थाईलैंड और कंबोडिया युद्धविराम पर सहमत

World News International News Thailand Cambodia war
Advertisment