/newsnation/media/media_files/2025/10/02/manchester-killed-1-2025-10-02-23-10-27.jpg)
मैनचेस्टर आतंकी हमला Photograph: (Social media)
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में गुरुवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला यहूदी धर्म के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर पर हुआ, जब एक व्यक्ति ने कार से आराधना स्थल (सिनागॉग) के बाहर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए.
पुलिस की कार्रवाई और अलर्ट
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को मौके पर ही गोली मार दी गई. पहले यह आशंका थी कि उसके पास विस्फोटक हो सकता है, इसलिए पुलिस ने सतर्कता बरती और बाद में उसकी कार में नियंत्रित धमाका भी किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि हथियारबंद पुलिसकर्मी एक शख्स को घेर रहे थे और लोग चिल्ला रहे थे कि उसके पास बम है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की है कि यह घटना आतंकवादी हमला है. ब्रिटेन की काउंटर-टेरर पुलिस के शीर्ष अधिकारी लॉरेंस टेलर ने बताया कि हमलावर की पहचान लगभग तय हो गई है. इसके अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.
हमला कैसे हुआ?
यह हमला सुबह करीब 9:30 बजे हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनागॉग के बाहर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने पहले कार से गेट में टक्कर मारी और बाहर निकलते ही चाकू से वार करने लगा. उसने सबसे पहले सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाया और फिर अंदर घुसने की कोशिश की.
सरकार और शाही परिवार की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने कोपेनहेगन में चल रहे यूरोपीय सम्मेलन का दौरा बीच में ही छोड़कर लंदन लौटने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “यह हमला और भी भयावह इसलिए है क्योंकि यह योम किप्पुर के दिन हुआ.” किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला ने भी गहरा दुख जताया और कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम पुलिस व आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं.
बढ़ती यहूदी-विरोधी घटनाएं
ब्रिटेन में हाल के महीनों में यहूदी-विरोधी घटनाओं में तेजी आई है. सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में ही 1,500 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं, जो रिकॉर्ड स्तर के करीब है. 2017 में भी मैनचेस्टर ब्रिटेन के सबसे बड़े आतंकी हमले का गवाह बना था, जब एक आत्मघाती हमलावर ने एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में धमाका कर 22 लोगों की जान ले ली थी.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश के खिलाफ महज दो रन पर गंवाए 2 विकेट