Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न के दौरान बार में धमाका, 10 लोगों की माैत, आग में फंसकर कई झुलसे

Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस और राहत टीमें जांच व रेस्क्यू में जुटी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस और राहत टीमें जांच व रेस्क्यू में जुटी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

author-image
Deepak Kumar
New Update
Switzerland-bar-blast

Switzerland Bar Blast:स्विट्जरलैंड के मशहूर और महंगे अल्पाइन स्की रिसॉर्ट (शहर क्रांस मोंटाना) में गुरुवार (1 जनवरी) तड़के जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से    घायल हो गए हैं. स्विस पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. विस्फोट इतना तेज था कि रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए.

Advertisment

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, इलाके को किया गया सील

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि जांच में कोई बाधा न आए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालेस कैंटन की पुलिस के प्रवक्ता गाएतान लाथियों ने बताया कि फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा था या किसी अन्य वजह से विस्फोट हुआ, इसकी जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है.

लोगों में दहशत 

क्रांस मोंटाना एक बेहद लोकप्रिय लग्जरी स्की रिसॉर्ट है, जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं. खासकर नए साल के आसपास यहां भारी भीड़ रहती है. ऐसे में इस विस्फोट ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.

यह भी पढ़ें- Switzerland Crime: स्विट्जरलैंड में पहले मॉडल को मारा फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दी बॉडी, पति ने बेरहमी से की हत्या

Advertisment