/newsnation/media/media_files/2025/12/12/murder-of-switzerland-model-kristina-joksimovic-husband-accused-2025-12-12-06-59-30.jpg)
Switzerland model Kristina Joksimovic
स्विट्जरलैंड से एक डराने वाला मामला सामने आया है. स्विट्जरलैंड की मॉडल और 2007 की पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविक की हत्या हो गई है. मशहूर कैटवॉक कोच की घर में ही गला घोंटकर हत्या कर दी है. शव को बर्बरता के साथ टुकड़े-टुकड़े किए गए हैं. क्रिस्टीना के मर्डर का आरोप क्रिस्टीना के पति थॉमस पर ही है. हत्या इतनी बर्बर थी कि ये पूरे यूरोप में सुर्खियां बटोर रहा है. मामला की जांच स्विस पुलिस ने शुरू कर दी है. जांच में सामने आया कि मॉडल के शरीर को आरी जैसे चाकू और बगीचे वाली कैची से काटकर टुकड़े-टुकड़े किए गए हैं.
थॉमस ने गर्भाशय को भी निकाल दिया था
जांच में सामने आया कि थॉमस ने क्रिस्टीना के गर्भाश्य को निकाल दिया था. इसके बाद थॉमस ने ब्लेंडर से उसके शरीर को दिया था. अधिकारियों ने बताया कि थॉमस ने कुछ अवशेषों को पीसकर एक कैमिकल घोल में डाल दिया था. पुलिस ने बाद में ब्लेंडर के साथ-साथ मांस से जुड़े स्कीन के टुकड़े और हड्डी के टुकड़े बरामद किए हैं. थॉमस पत्नी के शरीर के टुकड़े करते वक्त यूट्यूब वीडियो देख रहा था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि थॉमस ने उसके कूल्हे के जोड़ तक तोड़ दिए थे. उसके विभिन्न अंगों को अलग कर दिया था. उसने क्रिस्टीना की रीढ़ की हड्डी को काट दिया था. अंत में उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.
कई बार थॉमस ने बदले अपने बयान
थॉमस ने कई बार अपने बयान बदले हैं. सबसे पहले थॉमस ने कहा कि उनकी पत्नी मृत पाई गईं हैं. इसके बाद थॉमस ने दावा किया कि सेल्फ डिफेंस में उसने चाकू से हमला किया. हालांकि, फोरेंसिक जांच में इसके सबूत नहीं मिले. अंत में उसने हत्या कबूल कर ली है.
2007 में मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं क्रिस्टीना
पुलिस ने इसे आसाधारण क्रूरता वाला मामला बताया है. दंपति की दो छोटी बेटियां है. थॉमस पुलिस की हिरासत में है. उसके खिलाफ हत्या और शव के साथ बर्बरता का केस चलेगा. केस की तारीख अब तक तय नहीं हुई है. क्रिस्टीना 2007 में मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट रहीं हैं. इसके बाद वे कैटवॉक कोच बनी थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us