क्या सुनीता विलिम्यस भूल गईं चलना? स्पेस स्टेशन पर 237 दिन बिताने के बाद साझा किया अनुभव

Sunita Williams अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टशन पर बीते 237 दिनों से निकल नहीं पा रही हैं. हवा में होने की वजह से वह चलना तक भूल गई हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Sunita Williams Latest update

सुनीता विलियम्स (Social Media)

बीते सात माह से अंतरिक्ष में फंसे रहने के कारण अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का कहना है कि वह यह याद करने की कोशिश कर रही हैं कि कैसे चलती थीं. इसका अहसास क्या होता है. इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से कहा कि वह नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों असुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का इंतजाम करें. एलन मस्क ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पेसएक्स से कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द घर ले आएं. हम ऐसा करेंगे. यह बहुत भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें लंबे समय तक वहीं छोड़ दिया.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

काफी समय से हवा में हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नासा की 59 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने 27 जनवरी को अमेरिका के नीधम हाईस्कूल में छात्रों को संबोधित करते बताया कि वह लगातार 237 दिनों से स्पेस स्टेशन में निवास कर रही हैं. विलियम्स के अनुसार, 'वह काफी लंबे समय से यहां पर हैं. अब उन्हें यह याद करने में कठिनाई हो रही है कि चलना कैसे है? वह काफी समय से हवा में हैं. वह नीचे बैठी नहीं हैं. इसके अलावा लेटी भी नहीं हैं.  हालांकि इस तरह करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप आंखें मूंदे कर रखिए और हवा में तैरते रहिए.' 

12 साल में सुनीता की दूसरी स्पेसवॉक

सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में दो बार के मिशनों को अगर मिला दें तो कुल 322 दिन स्पेस में रही हैं. वह और विल्मोर पहले भी दो बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं. उन्होंने जून, 2024 में बोइंग विकसित स्टारलाइनर पर पहली बार यात्रा की. ऐसी उम्मीद है कि सुनीता विलियम्स जल्द स्पेसवॉक करेंगी. बीते 12 वर्ष में यह उनकी दूसरी स्पेसवॉक होने वाली है. 

Sunita Williams Record sunita williams news Sunita Williams Health Astronaut Sunita Williams Sunita Williams space
      
Advertisment