श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों की सुविधाओं में हुई बंपर कटौती, पूर्व राष्ट्रपति के विशेषाधिकारों पर सरकार ने खींचे हाथ

श्रीलंका सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति की सुविधाओं में कटौती करने बाद अब अपने कैबिनेट मंत्रियों की सुविधाओं में कटौती कर दिया है. जानें श्रीलंकाई सरकार ने किन-किन चीजों में कटौती की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Anura Kumara Dissanayake

Anura Kumara Dissanayake (Social Media)

श्रीलंका सरकार ने एक नया नियम जारी किया है. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने नया परिपत्र जारी किया है. श्रीलंकाई सरकार अपने मंत्रियों के लिए नए नियम बनाए हैं. इन नियमों का उद्देश्य मंत्रियों के विशेषाधिकारों और जवाबदेही को बढ़ाना है. 

Advertisment

कैबिनेट मंत्रियों की सुविधाओं में हुई बंपर कटौती

राष्ट्रपति दिसानायके ने मंत्रियों के विशेषाधिकारों को नियंत्रित करने के लिए परिपत्र जारी किया है. नए नियम के अनुसार, कैबिनेट मंत्री और उप मंत्री अब सिर्फ दो सरकारी वाहनों तक का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा, सरकार ने उनका पेट्रोल भत्ता, फोन भत्ता, ऑफिस और आवासीय भत्तों पर सीमा तय कर दी है. सरकार ने ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या का भी नियम बनाए हैं. नए नियम के अनुसार, कैबिनेट मंत्री 15 तो उप मंत्री 12 कर्मचारी ही रख सकते हैं. इसके अलावा, मंत्री अब अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को सरकारी पदों पर नियुक्त नहीं कर पाएंगे. 

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Bangladesh: मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? देश में उठने लगे विरोध के स्वर; इस वजह से उठे सवाल

पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी कटौती

बता दें, श्रीलंका सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की सुरक्षा में लगे 300 सुरक्षा कर्मियों को घटाकर 60 कर्मियों तक सीमित कर दिया है. मामले में दिसानायके का आरोप है कि महंगे सरकारी पर राजपक्षे ने कब्जा कर लिया है. दिसानायके ने कहा कि मैं उन्हें घर खाली करने और पेंशन का एक तिहाई हिस्सा किराये के रूप में देने के लिए कहूंगा. 

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- ‘PM मोदी दुनिया के असली बॉस’, फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा- वे विश्व में शांति और हिंदुत्व के प्रतीक

मामले में विपक्ष ने लगाए ये आरोप

मामले में विपक्ष ने दिसानायके सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे राजपक्षे से राजनीतिक प्रतिशोध लेने का प्रयास कर रहे हैं. विपक्ष ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को जो विशेषाधिकारी प्राप्त हैं, वे संविधान में दर्ज है. वहीं, नई सरकार का इस तर्क पर कहना है कि उन्होंने चुनाव में इसका वादा किया था, जनता को पसंद आया और उन्होंने मुझे जिताकर सरकार में बैठाया और अब वे अपना वादा पूरा कर रहे हैं.

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, इन मांगों के पूरा न होने पर दी संसद घेरने की चेतावनी

Anura Kumara Dissanayake Sri Lanka Sri Lankan President
      
Advertisment