Spain: प्रवासी नाव मोरक्को के पास पलट गई, मरने वालों में 40 से अधिक पाकिस्तानी

एक दुखद घटना में स्पेन जाने का प्रयास कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव  मोरक्को के करीब पलट गई. पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि नाव में सवार 40 से अधिक पाकिस्तानी कथित तौर पर मृतकों में शामिल थे. 

एक दुखद घटना में स्पेन जाने का प्रयास कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव  मोरक्को के करीब पलट गई. पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि नाव में सवार 40 से अधिक पाकिस्तानी कथित तौर पर मृतकों में शामिल थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
boat collapse

boat collapse (social media)

स्पेन जाने का प्रयास कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव मोरक्को के करीब पलट गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नाव में सवार 40 से अधिक पाकिस्तानी  मृतकों में शामिल हैं. प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने बताया कि इस घटना में कम से कम 50 प्रवासी डूब गए. मोरक्को के अधिकारी ने एक दिन पहले नाव से 36 लोगों को बचाने में कामयाब रहे. 2 जनवरी को 66 पाकिस्तानियों समेत 86 प्रवासियों के साथ मॉरिटानिया से रवाना हुई थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट से 18 जनवरी को फैसला संभव, पीड़ित पिता बोले- बेटी के लिए चाहते हैं न्याय

सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया

वॉकिंग बॉर्डर्स की सीईओ हेलेना मालेनो ने एक्स पर जानकारी दी कि डूबने वालों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने घटना को लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया कि मोरक्को में उसका दूतावास बचाव कार्यों में सहायता के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. इसके अलावा मोरक्को में पाकिस्तानी दूतावास से एक टीम को पाकिस्तानी नागरिकों का समर्थन करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया है. 

दखला के पास एक शिविर में रखा गया

विदेश मंत्रालय में संकट प्रबंधन इकाई को भी सक्रिय किया गया है. रबात (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने सूचित किया है कि मॉरिटानिया से जा रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों समेत 80 यात्रियों को ले जा रही नाव मोरक्को बंदरगाह के पास पलट गई है. पाकिस्तानियों समेत कई बचे लोगों को दखला के पास एक शिविर में रखा गया है.

newsnation Spain Newsnationlatestnews boat sink
      
Advertisment