South Korea: 171 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची भगदड़, देखें Video

दक्षिण कोरिया के बुसान में गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग जा रहे एयर बुसान A321 में आग लगने की घटना सामने आई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

दक्षिण कोरिया के बुसान में गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग जा रहे एयर बुसान A321 में आग लगने की घटना सामने आई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
south koria plane

aeroplane south korea (social media)

दक्षिण कोरिया के बुसान में गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग जा रहे एयर बुसान Air Busan A321 में आग लग गई. यह आग मंगलवार रात को विमान के पिछले हिस्से में लग गई. अफसरों के अनुसार, सभी 171 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. अग्निशमन अधिकारी फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझाने को लेकर काम कर रहे हैं. 

Advertisment

दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट हांगकांग जा रही थी. एयर बुसान की उड़ान A321 में भयानक आग लग गई. इस दौरान सभी 171 यात्री आपातकालीन  निकास से बाहर आने में सफल रहे. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दक्षिण कोरिया के गिम्हे हवाईअड्डे पर मंगलवार को एयर बुसान के एक विमान में आग  लग गई.

सभी 169 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाल लिया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह आग विमान पिछले भाग में लगी. दक्षिण कोरियाई मीडिया ब्रेकिंग एविएशन न्यूज के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. इस मामले में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. हादसे के समय बचाव यहां पर मौजूद था. उसने तुरंत आग बुझाने का काम किया.  

ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya Daan: पितरों को प्रसन्न करने के लिए मौनी अमावस्या के दिन स्नान के बाद करें ये दान, मिट जाएंगे जन्म-जन्मांतर के पाप

दक्षिण कोरियाई धरती पर एक माह पहले भयानक हवाई दुर्घटना देखी गई थी. यह हादसा तब हुआ, जब बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का एक विमान आपातकालीन बेली लैंडिंग करते समय मुआन हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें विमान में सवार 181 लोगों और चालक दल के सदस्यों में दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई. बजट एयरलाइन एयर बुसान एशियाना एयरलाइंस का भाग है. इसे दिसंबर में कोरियन एयर ने अधिग्रहण किया था. 

newsnation South Korea Newsnationlatestnews Plane Accident airplane accident
      
Advertisment