New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/28/ql4tDNnacR0wbNQRGX04.png)
aeroplane south korea (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
aeroplane south korea (social media)
दक्षिण कोरिया के बुसान में गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग जा रहे एयर बुसान Air Busan A321 में आग लग गई. यह आग मंगलवार रात को विमान के पिछले हिस्से में लग गई. अफसरों के अनुसार, सभी 171 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. अग्निशमन अधिकारी फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझाने को लेकर काम कर रहे हैं.
Fire breaks out on an Air Busan A321 bound for Hong Kong at Gimhae International Airport in Busan, South Korea.
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) January 28, 2025
At around 10:30 p.m. on Tuesday, a fire broke out in the tail section of the aircraft.
All 170 passengers and crew evacuated, and there were no casualties,… pic.twitter.com/GqzIkrUx85
दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट हांगकांग जा रही थी. एयर बुसान की उड़ान A321 में भयानक आग लग गई. इस दौरान सभी 171 यात्री आपातकालीन निकास से बाहर आने में सफल रहे. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दक्षिण कोरिया के गिम्हे हवाईअड्डे पर मंगलवार को एयर बुसान के एक विमान में आग लग गई.
सभी 169 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाल लिया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह आग विमान पिछले भाग में लगी. दक्षिण कोरियाई मीडिया ब्रेकिंग एविएशन न्यूज के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. इस मामले में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. हादसे के समय बचाव यहां पर मौजूद था. उसने तुरंत आग बुझाने का काम किया.
दक्षिण कोरियाई धरती पर एक माह पहले भयानक हवाई दुर्घटना देखी गई थी. यह हादसा तब हुआ, जब बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का एक विमान आपातकालीन बेली लैंडिंग करते समय मुआन हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें विमान में सवार 181 लोगों और चालक दल के सदस्यों में दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई. बजट एयरलाइन एयर बुसान एशियाना एयरलाइंस का भाग है. इसे दिसंबर में कोरियन एयर ने अधिग्रहण किया था.